Search

महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज, फडणवीस सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने पद से दिया इस्तीफा

सरपंच संतोष देशमुख मर्डर में करीबी पर लगे थे आरोप Maharashtra :  महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने पद से इस्तीफा दे दिया है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और उसे राज्यपाल को भेज दिया है. धनंजय मुंडे के पर्सनल असिस्टेंट प्रशांत जोशी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास पर पहुंचकर उन्हें मुंडे का इस्तीफा सौंपा था. https://twitter.com/PTI_News/status/1896792355069645073

संतोष देशमुख की हत्या का मुख्य आरोपी, धनंजय मुंडे का है करीबी सहयोगी

दरअसल सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मुख्य आरोपी वाल्मीकि कराड, धनंजय मुंडे का करीबी सहयोगी है. मुंडे भी कई बार सार्वजनिक रूप से कराड को अपना करीबी मित्र बता चुके हैं. हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर हत्या से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल हुई. जिसके बाद धनंजय मुंडे का मंत्री पद से इस्तीफा देने की खबर ने तूल पकड़ लिया था. देर रात डिप्टी सीएम अजित पवार के आवास पर एनसीपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, जिसमें धनंजय मुंडे भी शामिल थे. बैठक में यह तय किया गया कि धनंजय मुंडे मंत्री पद से इस्तीफा देंगे.

विवादों से भरा रहा है धनंजय मुंडे का राजनीतिक करियर

धनंजय मुंडे का राजनीतिक करियर विवादों से भरा रहा है. वे एनसीपी के करीबी मंत्री हैं और मौजूदा सरकार में खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री हैं. गोपीनाथ मुंडे के भतीजे होने के नाते, उन्होंने राजनीति में कदम रखा और अपनी चाची पंकजा मुंडे को पराजित किया. इसके अलावा, धनंजय मुंडे पर कृषि विभाग में 73.36 करोड़ रुपये के गबन का भी आरोप लगा है, जिसे लेकर बीजेपी विधायक ने अजित पवार से शिकायत की है. करुणा शर्मा के साथ विवाद के चलते, धनंजय मुंडे पर घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज है. बांद्रा फैमिली कोर्ट ने धनंजय मुंडे को करुणा को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है, जिसे उन्होंने चुनौती दी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp