Search

महाराष्ट्र : कांग्रेस की बैठक में चर्चा, अनिल देशमुख प्रकरण से सरकार की छवि हुई धूमिल, भुगतना पड़ रहा है खामियाजा

 MumbaI :  कांग्रेस ने इस बात को माना है कि महाराष्ट्र में अनिल देशमुख प्रकरण से महाविकास आघाड़ी सरकार की छवि खराब हुई है और इसके लिए एनसीपी जिम्मेदार है. बता दें कि शुक्रवार को बीकेसी स्थित एमसीए में हुई कांग्रेसी मंत्रियों की बैठक में इस प्रकरण पर मंथन किया गया. माना कि इस प्रकरण से कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है. बावजूद इसके महाविकास आघाड़ी सरकार में शामिल होने के कारण इसका खामियाजा कांग्रेस को भी भुगतना पड़ रहा है. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी एचके पाटील और एआईसीसी के सभी सचिव मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने की. इसे भी पढ़ें : 2025">https://english.lagatar.in/by-2025-6-out-of-every-10-people-in-the-world-will-be-lost-world-economic-report/44899/">2025

तक दुनिया में हर 10 में से 6 लोगों की चली जायेगी नौकरी : वर्ल्ड इकोनॉमिक रिपोर्ट

सरकार की बिना वजह बदनामी हुई

कांग्रेसी मंत्रियों के अनुसार एनसीपी ने जिस तरह से अनिल देशमुख का मामला हैंडल किया, उससे सरकार की बिना वजह बदनामी हुई. कहा गया कि एनसीपी के मंत्री नवाब मलिक और जितेंद्र आव्हाड देर से विपक्ष के आरोपों पर आक्रामक हुए. अगर वह पहले आक्रामक होते, तो सरकार की इतनी बदनामी नहीं होती. कांग्रेसी मंत्रियों ने यह भी कहा था कि एनसीपी अगर पहले ही अनिल देशमुख के मामले में तीनों पार्टियों की समन्वय समिति की बैठक बुलाकर स्थिति साफ करती,  तो विपक्ष के आरोपों का जवाब देना ज्यादा आसान होता. इसे भी पढ़ें :  सुबह">https://english.lagatar.in/morning-news-diary-3-april-how-much-oil-prices-increased-how-dangerous-is-corona-where-is-the-lockdown-unemployed-are-committing-suicide-election-analysis-and-many-more/44886/">सुबह

की न्यूज डायरी ॥ 3 अप्रैल ॥ कितने बढ़े तेल के दाम ! कोरोना कितना हुआ खतरनाक-कहां लगे लॉकडाउन ! बेरोजगार कर रहे आत्महत्या! चुनाव के विश्लेषण ! और भी बहुत कुछ

संजय राउत को लेकर नाराज कांग्रेस

संजय राउत द्वारा यूपीएचेयरपर्सन को लेकर लगातार की जा रही बयानबाजी पर भी कांग्रेसी मंत्रियों को आपत्ति थी. कांग्रेसी मंत्रियों ने माना कि इस मामले में शिवसेना को मजबूत संदेश भेजा जाना चाहिए.  कांग्रेसी मंत्रियों ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार कांग्रेस के समर्थन से चल रही है, लेकिन सरकार के मुखिया उद्धव ठाकरे की पार्टी का कोई नेता अगर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को हटाने की बात करेगा तो यह मंजूर नहीं होगा. शुक्रवार को आयोजित मीटिंग की रिपोर्ट महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी एचके पाटिल दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान को सौंपेंगे। आलाकमान के निर्देश पर कि इन मुद्दों पर कांग्रेस अपनी आगामी रणनीति तय करेगी https://english.lagatar.in/when-subramanian-swamy-called-evm-a-wholesale-fraud-digvijay-singh-asked-will-you-support-us/44892/

https://english.lagatar.in/rahul-gandhi-expressed-pain-why-no-party-other-than-bjp-was-able-to-win-the-election/44888/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp