Search

महाराष्ट्र : ED की पूछताछ में परमबीर सिंह ने  कहा, सचिन वाझे की बहाली के लिए सीएम ठाकरे और आदित्य ने डाला था दबाव

Mumbai : मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा है कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने के मामले में आरोपी व बर्खास्त चल रहे एएसआई सचिन वाजे को दो साल पहले महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे व मंत्री आदित्य ठाकरे के सीधे निर्देश पर बहाल किया गया था. यह चौंकाने वाला दावा प्रवर्तन निदेशालय (ED) को दिये गये बयान में परमबीर सिंह ने किया है. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/adr-report-on-up-elections-criminal-cases-against-25-of-candidates-in-the-first-phase/">यूपी

चुनाव पर एडीआर की रिपोर्ट, पहले चरण में 25 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले

सचिन वाजे को  पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था

जान लें कि  साल 2004 में हिरासत में हुई मौत में सचिन वाजे की कथित संलिप्तता के चलते पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. इसके बाद कुछ समय के लिए वह शिवसेना में शामिल हो गये थे.  सचिन वाजे को साल 2020 में सहायक पुलिस निरीक्षक के रूप में फिर बहाल कर दिया गया था. लेकिन मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने के मामले में आरोपी माने जाने के कारण वाजे को फिर से बर्खास्त कर दिया गया. इसे भी पढ़ें : लोकसभा">https://lagatar.in/godda-mp-nishikant-dubey-to-give-breach-of-privilege-notice-on-rahul-gandhis-controversial-speech-in-lok-sabha-today/">लोकसभा

में राहुल गांधी के विवादास्पद भाषण पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे आज देंगे विशेषाधिकार हनन का नोटिस

एनसीपी नेता अनिल देशमुख की कुर्सी चली गयी थी

बता दें कि  जबरन वसूली के मामलों में जांच का सामना कर रहे परमबीर सिंह ने ठाकरे परिवार के खिलाफ आरोप लगाये हैं. इससे पहले, परमबीर ने मुख्यमंत्री ठाकरे को पत्र लिखकर तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे.  आरोप के बाद एनसीपी नेता अनिल देशमुख की कुर्सी चली गयी थी. इसे भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/due-to-the-mistakes-of-modi-government-pakistan-china-came-closer-americas-cold-reaction-to-rahuls-statement/">मोदी

सरकार की गलतियों से पाकिस्‍तान-चीन आये पास-पास, राहुल के बयान पर अमेरिका की ठंडी प्रतिक्रिया  

अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट  भेजी जाती थी 

खबरों क अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ED) को दिये गये  बयान में परमबीर सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि अनिल देशमुख और परिवहन मंत्री अनिल परब अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट भी भेजते थे, जो कि सुप्रीमकोर्ट के मानदंडों का उल्लंघन था.  द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार इन आरोपों के जवाब देते हुए अनिल परब ने कहा कि उन्हें अपना नाम ईडी की चार्जशीट में होने की कोई सूचना नहीं है.

भाजपा प्रतिशोध की राजनीति कर रही है

सीएम व उनके बेटे पर लगे आरोपों पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि भाजपा केंद्रीय जांच एजेंसियों के माध्यम से प्रतिशोध की राजनीति कर रही है लेकिन हम दबाव में झुकेंगे नहीं. बता दें कि, परमबीर सिंह के द्वारा दिया गया बयान बीते महीनें अनिल देशमुख  उनके बेटो व अन्य के खिलाफ कथित तौर पर ली गयी रिश्वत से जुड़े मनी-लांड्रिंग के आरोपों में दायर पूरक चार्जशीट का हिस्सा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp