MumbaI : महिलाओं को तीन हजार रुपये प्रतिमाह, 25 लाख का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा, ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी को 4 हजार रुपये महीने दिये जायेंगे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) ने रविवार को जारी किये गये अपना घोषणा पत्र में यह वादा किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि कृषि, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में पांच गारंटी लागू की जाएगी. महाराष्ट्र में जातिगत सर्वे भी किया जायेगा. जान लें कि कांग्रेस ने महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर माह 3 हजार रुपये देने का वादा किया है. साथ ही महिलाओं के लिए फ्री बस सर्विस की घोषणा भी की गयी है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: During the launch of the joint manifesto of the MVA for the Maharashtra Assembly Elections, Congress President Mallikarjun Kharge says, “… What does he mean by this? ‘Aap kisko kaatangey?’… Indira Gandhi and Rajiv Gandhi sacrificed their lives to… pic.twitter.com/pLJaKx2z3k
— ANI (@ANI) November 10, 2024
#WATCH | Congress President Mallikarjun Kharge launches the joint manifesto of MVA, ‘Maharashtra Nama’ for #MaharashtraAssemblyElections2024, in Mumbai.
Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut, NCP-SCP MP Supriya Sule, Maharashtra Congress President Nana Patole, Congress National… pic.twitter.com/cTSs5QNrGM
— ANI (@ANI) November 10, 2024
किसानों का तीन लाख तक की कर्ज माफी
कुटंब रक्षा के तहत लोगों को मुफ्त दवा, 25 लाख तक का हेल्थ बीमा लोगों को मुफ्त दिया जायेगा. जातिगत जनगणना के अलावा 50 फीसदी आरक्षण की सीमा हटाने की बात घोषणा पत्र में शामिल है. किसानों का तीन लाख तक की कर्ज माफी, नियमित कर्ज चुकाने पर किसानों को 50 हजार रुपये का प्रोत्साहन मिलेगा.
बेरोजगारों के लिए हर माह 4 हजार रुपये देने का वादा किया गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव पूरे देश के लिए अहम है. यह चुनाव महाराष्ट्र को बदलने के लिए है आज पूरा देश बंबई की ओर देखता है. जब हम महालक्ष्मी योजना लेकर आए तो मोदी जी ने हमारा मजाक उड़ाया. आज वह हमारी योजनाओं की नकल कर रहे हैं.
बंटेंगे तो कटेंगे पर साधा निशाना
मल्लिकार्जुन खड़गे ने बंटेंगे तो कटेंगे नारे को लेकर कहा, आपने मनुस्मृति को स्वीकार कर देश को विभाजित किया है. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने इस देश को एकजुट रखने के लिए अपनी जान दे दी.