Maharasthra : महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां नागपुर के धमाना इलाके में स्थित चामुंडी बारूद फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके में चार महिला मजदूर समेत पांच लोग जिंदा जल गये हैं. वहीं पांच मजदूर बुरी तरह झुलस गये हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां और एंबुलेंस मौजूद हैं. करीब डेढ़ बजे से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन करीब दो घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. रेस्क्यू टीम अभी भी अंदर फंसे मजदूरों का रेस्क्यू करने में जुटी है. फैक्ट्री में आग कैसे लगी है, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है.
विस्फोटक पैक करने के दौरान हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चामुंडी बारूद फैक्ट्री में मजदूर विस्फोटक पैक कर रहे थे. तभी करीब डेढ़ बजे अचानक से जोरदार धमाका हुआ. धमका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज आस-पास के कई इलाकों तक सुनायी दी. ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी. कई किलोमीटर दूर तक धुंआ उठता देखा गया. स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. करीब दो घंटे से ज्यादा समय से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है.[wpse_comments_template]