Search

महाराष्ट्र : शिंदे गुट ने डिप्टी स्पीकर को हटाने की मुहिम छेड़ी, उद्धव ठाकरे ने कहा, मुझे सत्ता का कोई मोह नहीं

Mumbai : महाराष्ट्र के जारी राजनीतिक संकट के बीच शिंदे गुट ने डिप्टी स्पीकर नरहरी  जिरवाल (Narahari Jirwal) को हटाने की मुहिम छेड़ दी है. शिंदे ग्रुप का आरोप है कि उन्होंने बिना सलाह लिये उद्धव की टीम के सदस्य को विधानसभा का नेता चुन लिया है. एकनाथ शिंदे गुट का कहना है कि इसके लिए डिप्टी स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव लाया जायेगा. जान लें कि डिप्टी स्पीकर जिरवाल एनसीपी से हैं. खबर है कि विधायक महेश बालदी और विनोद अग्रवाल ने डिप्टी स्पीकर को एक पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि वे(डिप्टी स्पीकर) अरुणाचल प्रदेश के 2016 के केस को देखें. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर स्पीकर (डिप्टी स्पीकर) की पोजिशन खुद सवालों के घेरे में हो तो वह किसी विधायक को अयोग्य ठहराने का काम नहीं कर सकते. बता दें कि शिवसेना ने 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग उठाई है. Narahari Jirwal ने शिवसेना की मांग को मानते हुए विधायक अजय चौधरी को विधायक दल के नेता के रूप में मान्यता दे दे दी है. इसके अलावा उद्धव कैंप के ही सुनील प्रभु को पार्टी चीफ व्हीप चुना गया है इसे भी पढ़ें :  यूपी">https://lagatar.in/weapons-of-dwapar-era-found-in-mainpuri-up-sophisticated-weapons-of-4000-years-old-copper-found-buried-in-the-field/">यूपी

के मैनपुरी में मिले द्वापर युग के हथियार ! खेत में दबे मिले 4 हजार साल पुराने तांबे के सोफिस्टिकेटेड वेपन

38 विधायक शिंदे के पास गुवाहाटी पहुंच चुके हैं

कल हुई शिवसेना विधायकों की मीटिंग में पार्टी के सिर्फ 13 MLA पहुंचे थे. जबकि महाराष्ट्र में उनके 55 विधायक हैं. यानी यह साफ हो चला है कि बाकी 42 विधायक शिंदे गुट के साथ हैं. इसमें से 38 विधायक शिंदे के पास गुवाहाटी पहुंच भी चुके हैं. यानी अब शिंदे गुट पर दल-बदल कानून लागू नहीं होगा. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/political-crisis-continues-in-maharashtra-sanjay-raut-is-ready-to-fight-on-the-road-to-save-the-government-after-meet-sharad-pawar-the-tone-has-changed/">महाराष्ट्र

में राजनीतिक संकट जारी, सरकार बचाने संजय राउत सड़क पर भी लड़ने को तैयार, शरद पवार से मिले, तो सुर बदल गये

उद्धव ठाकरे ने कहा, मुझे सत्ता का कोई मोह नहीं

शिवसेना नेताओं के साथ उद्धव ठाकरे की मीटिंग खत्म हो गयी है. सीएम ने मीटिंग में कहा कि जिस तरह से बगावत हुई वह ठीक नहीं हुआ. ठाकरे ने यह भी कहा कि मुझे सत्ता का कोई मोह नहीं है. मीटिंग में आदित्य ठाकरे ने भी अपनी बात रखी. कहा कि बागियों ने पैसों के लिए पार्टी को छोड़ दिया है. लेकिन ज्यादा दिन उनके अच्छे दिन नहीं रहेंगे. आदित्य ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे को कुछ लोगों ने पैसों के लिए धोखा दिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp