Search

महाराष्ट्रः तेज रफ्तार वाहन का फटा टायर, पांच की मौत

Lagatar Desk: सोलापुर के पास मंगलवार सुबह टायर फटने से एक वाहन पलट  गया. इस हादसे में वाहन में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए. वलसांग थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा अक्कलकोट-सोलापुर राजमार्ग पर कुंभरली गांव के पास सुबह लगभग साढ़े दस बजे हुआ.

दो महिला समेत पांच की मौत

सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल भोसले ने बताया, जब वाहन कुंभरली गांव के पास पहुंचा तो उसका आगे का दाहिनी ओर वाला टायर फट गया और वह पलट गया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. अधिकारी ने कहा अभी तक एक ही मृतक की पहचान हो सकी है. इसे भी पढ़ें- खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-your-rights-in-jojokudma-your-government-organizes-a-program-at-your-door/">खरसावां

: जोजोकुड़मा में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp