दो महिला समेत पांच की मौत
सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल भोसले ने बताया, जब वाहन कुंभरली गांव के पास पहुंचा तो उसका आगे का दाहिनी ओर वाला टायर फट गया और वह पलट गया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में सात लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. अधिकारी ने कहा अभी तक एक ही मृतक की पहचान हो सकी है. इसे भी पढ़ें- खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-your-rights-in-jojokudma-your-government-organizes-a-program-at-your-door/">खरसावां: जोजोकुड़मा में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन [wpse_comments_template]
Leave a Comment