Search

महाराष्ट्र अपडेट : डिप्टी स्पीकर ने शिंदे गुट के 16 विधायकों को समन जारी किया, शिवसेना बोली, बालासाहब के नाम का दुरुपयोग होगा, तो चुनाव आयोग जायेंगे

Mumbai : महाराष्ट्र से नयी खबर आयी है. खबर यह है कि एकनाथ शिंदे गुट के 16 बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर कार्यालय द्वारा समन जारी कर दिया गया है. सभी को नोटिस जारी कर 27 जून की शाम 5:30 बजे तक जवाब देने का आदेश दिया गया है. पार्टी व्हिप सुनील प्रभु ने सभी 16 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने का नोटिस जारी कर दिया है. उन्होंने भी 27 जून की शाम 5 बजे तक अनुपस्थित रहने पर लिखित जवाब देने के लिए कहा है. नोटिस में कहा गया है कि अगर विधायक जवाब नहीं देते हैं तो यह मान लिया जायेगा कि आपके पास कहने के लिए कुछ नहीं है. इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई का फैसला लिया जायेगा.   इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-politics-turned-violent-rebel-mlas-office-vandalized-sanjay-raut-said-outrage-among-people-we-cannot-stop/">महाराष्ट्र

की राजनीति हिंसक हुई, बागी विधायक के कार्यालय में तोड़-फोड़, संजय राउत ने कहा, लोगों में आक्रोश, हम रोक नहीं सकते

बागी विधायकों ने पार्टी से गद्दारी की है, माफी नहीं  मिलेगी

उधर शिवसेना भवन में आज हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया गया कि बालासाहब के नाम का दुरुपयोग नहीं होने देंगे. कहा गया कि इसके लिए शिवसेना चुनाव आयोग का रूख करेगी. बैठक में उद्धव ठाकरे के अलावा आदित्य ठाकरे, लीलाधर दाके, सुभाष देसाई, दिवाकर रावते, संजय राउत, गजानन कीर्तिकर, चंद्रकांत खैरे शामिल हुए.  जानकारी के अनुसार रामदास कदम बैठक में मौजूद नहीं हैं. इसके अलावा खराब स्वास्थ्य कारणों के चलते बैठक में मनोहर जोशी भी शामिल नहीं हुए हैं. सुधीर जोशी, पासे सवे, अनंत गीते भी बैठक में शामिल नहीं हैं. शिवसेना संजय राउत ने कार्यकारिणी बैठक के बाद कहा कि उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में तय किया गया है कि जिसने (बागी विधायकों) पार्टी से गद्दारी की है, उसे माफ नहीं किया जाएगा. उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी. अगर कोई भी व्यक्ति या पार्टी राजनीतिक स्वार्थ के लिए बाल ठाकरे के नाम का गलत इस्तेमाल करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसे भी पढ़ें :  गर्भपात">https://lagatar.in/us-supreme-court-decision-on-abortion-did-not-go-down-well-with-americans-joe-biden-obama-kamala-harris-angry-america-will-go-back-150-years/">गर्भपात

पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अमेरिकियों को रास नहीं आया, जो बाइडेन, ओबामा, कमला हैरिस नाराज, अमेरिका 150 साल पीछे चला जायेगा

शिंदे पहले नाथ थे लेकिन अब वे दास हो गये हैं

बता दें कि दोपहर बाद खबर आयी थी कि गुवाहाटी में मौजूद एकनाथ शिंदे का गुट नयी पार्टी बना सकता है जिसका नाम शिवसेना (बालासाहेब) हो सकता है. मुंबई के शिवसेना भवन में जारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उद्धव ठाकरे ने तंज कसा कि शिंदे पहले नाथ थे लेकिन अब वे दास हो गये हैं. उन्होंने कहा कि अगर शिंदे में हिम्मत है तो वे अपने पिता के नाम पर वोट मांगकर दिखायें. खबर है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तीन प्रस्तावों पर चर्चा हुई. बैठक में उद्धव ठाकरे पर भरोसा जताते हुए पूर्ण समर्थन दिया गया. कहा गया कि बागियों पर एक्शन लेने संबंधी फैसला उद्धव ठाकरे लेंगे. साथ ही मराठी अस्मिता और हिंदुत्व पर कायम रहने का संकल्प लिया गया. इसे भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/monsoon-in-the-country-remains-self-willed-9-states-in-the-country-are-still-waiting-for-monsoon-rain-will-reach-all-the-states-by-june-30/">देश

में मानसून मनमौजी बना हुआ है, देश के 9 राज्य अभी भी मानसून के इंतजार में, 30 जून तक सभी राज्यों में पहुंच जायेगी बारिश

तानाजी के कार्यालय पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की

बता दें कि शिवसेना के बागी विधायक तानाजी के कार्यालय पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने आज जमकर तोड़फोड़ की. तोड़फोड़ की जानकारी मिलने पर गुवाहाटी में मौजूद विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे नेता एकनाथ शिंदे के आदेश के अनुसार हम धैर्यवान हैं. उन्होंने कहा कि एक बार यह राजनीतिक सवाल हल होने पर भविष्य में वैसा ही जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि मेरा निवेदन है कि सभी अपनी औकात में रहें.

गुवाहाटी में  शिवसेना के बागी विधायकों के गुट की बैठक

गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना के बागी विधायकों के गुट की बैठक हो रही है. यहां शिवसेना के 38 बागी विधायक जबकि 10 निर्दलीय बैठक मौजूद रहने की जानकारी सामने आयी है. इससे पहले शिंदे गुट ने नयी पार्टी बनाने के संकेत दिये थे. हालांकि बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हो रही है, इस संबंध में कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हो पायी है.

ठाणे में एकनाथ शिंदे के समर्थन में नारे लगे

खबर है कि शिवसेना के बागी विधायकों के नेता एकनाथ शिंदे के ठाणे स्थित आवास के बाहर उनके समर्थक पहुंचे हैं. समर्थक शिंदे के घर के बाहर उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं. समर्थकों के हाथ में पार्टी का झंडा और शिंदे के समर्थन में नारे लिखे गये पोस्टर बैनर है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp