Search

महाराष्ट्र : लखनऊ से मुंबई आ रही ट्रेन में महिला से सामूहिक दुष्कर्म, 4 आरोपी गिरफ्तार

 Mumbai :  महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में चलती ट्रेन में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. खबरों के अनुसार पीड़ित महिला लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रही थी.    इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. अन्य की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार ट्रेन में पहले महिला का सामान लूटने की कोशिश की गयी.  इसके बाद महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. इसे  भी पढ़ें : आर्यन">https://lagatar.in/side-effect-of-aryans-arrest-byjus-bans-all-advertisements-of-shahrukh-khan/">आर्यन

की गिरफ्तारी का साईड इफेक्ट, Byju’s ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों पर लगाई रोक

रेलवे पुलिस थाने में  शनिवार को मामला दर्ज किया  गया

मुंबई जीआरपी के पुलिस आयुक्त कैसर खालिद ने जानकारी दी कि मुंबई जीआरपी ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 395, 397, 376 (डी), 354, 354 (बी) के तहत मामला दर्ज किया है. खालिद ने कहा कि   कल्याण रेलवे पुलिस थाने में भी रेलवे अधिनियम के तहत भी शनिवार को मामला दर्ज किया. पुलिस आयुक्त ने कहा कि अपराध तब किया गया, जब एक्सप्रेस ट्रेन घाट खंड से गुजर रही थी. खालिद ने एक ट्वीट कर घटना और पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई के बारे में बताया.   उन्होंने कहा, आरोपी इगतपुरी (औरंगाबाद रेलवे जिले) में लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर बोगी डी -2 में सवार हुए और रात के दौरान ट्रेन के घाट क्षेत्र से गुजरने के दौरान अपराध को अंजाम किया. इसे  भी पढ़ें :  प्रशांत">https://lagatar.in/tmc-and-congress-clashed-on-prashants-tweet-on-twitter-bhupesh-baghel-lashed-out-at-mamta-got-the-answer-in-the-same-language/">प्रशांत

के ट्वीट पर रार, ट्विटर पर भिड़े टीएमसी और कांग्रेस, भूपेश बघेल ममता पर बरसे, उसी भाषा में मिला जवाब

ट्रेन के कसारा पहुंचने पर यात्रियों ने मदद मांगी

उन्होंने कहा कि ट्रेन के कसारा पहुंचने पर यात्रियों ने मदद मांगी.  जीआरपी मुंबई के अधिकारी और कर्मचारियों ने तत्काल कदम उठाया. उन्होंने कहा कि अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा,  पीड़िता बीस साल की है और उसे महिला अधिकारी द्वारा मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है. वह ठीक है. कहा कि हम सबूत एकत्र कर रहे हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस उपायुक्त और अपराध शाखा की एक टीम अपराध की जांच कर रही है. आरोपियों ने ट्रेन यात्रियों से 96,390 रुपये की संपत्ति लूटी. जिसमें ज्यादातर मोबाइल फोन थे. पुलिस ने उनके पास से 34,200 रुपये के सामान बरामद किये हैं. wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp