Search

महाराष्ट्र  : योगी ने जनता को चेताया... बंटोगे तो कटोगे...शिवाजी महाराज, अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र किया

Mumbai :   अयोध्या में अभी भगवान राम ने दिवाली का आनंद लिया है. पूरी दुनिया ने देखा, कैसे अयोध्या दीपों से जगमगा रही थी. यह तो शुरूआत भर है, केवल अयोध्या ही नहीं, अब तो हम काशी और मथुरा की तरफ भी बढ़ चुके हैं. महाराष्ट्र के मुस्लिम बहुल वाशिम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या, काशी और मथुरा का जिक्र करते हुए हुंकार भरी. वे यहां भाजपा नेतृत्व के गठबंधन महायुति के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे  सीएम योगी ने जनता से बांटनेवालों की राजनीति से सावधान रहने को कहा. कहा कि बंटिए मत, क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे. एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं. अपनी ताकत का एहसास करवाइए, जातियों में मत बंटना.

जिसे राष्ट्र और धर्म की चिंता नहीं, वह अनाड़ी ही होगा

क्रम में योगी ने आगे कहा,  महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो गठबंधन लड़ रहे हैं. कांग्रेस का महाअघाड़ी और भाजपा का महायुति. हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके साथी दलों का गठबंधन महाअघाड़ी नहीं बल्कि महाअनाड़ी गठबंधन है. मैं अनाड़ी इसीलिए कहता हूं क्योंकि जिसे राष्ट्र और धर्म की चिंता नहीं हो, वह अनाड़ी ही होगा. एक समय था जब आतंकवादी देश में घुसकर विस्फोट करते थे, आज मोदी जी के नेतृत्व में कोई सीमा पर अतिक्रमण करता है तो उसका राम नाम सत्य हो जाता है.

वाशिम विधानसभा क्षेत्र महाराष्ट्र में भाजपा की विजय गाथा लिखने जा रहा है

सीएम योगी ने मुस्लिम बहुल वाशिम इलाके में शिवाजी बनाम औरंगजेब का वैचारिक मुद्दा उठाया. अपने भाषण में हिन्दुत्व को धार दी. उन्होंने कहा कि वाशिम विधानसभा क्षेत्र महाराष्ट्र में भाजपा की विजय गाथा लिखने जा रहा है.  सीएम योगी ने कहा कि सत्ता तो आती जाती रहेगी,  लेकिन भारत रहना चाहिए, सशक्त रहना चाहिए. ये लोग (विपक्षी) कहते थे राम हुए नहीं, कृष्ण हुए नहीं, आज भले ये चुनाव मैं कह रहे हों, लेकिन इन पर विश्वास मत करना.

शिवाजी महाराज ने औरंगजेब जैसे बर्बर आक्रमणकारी की सत्ता को चुनौती दी थी

योगी आदित्यनाथ ने  अमरावती में भी  एक जनसभा को संबोधित किया. कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज ने औरंगजेब जैसे बर्बर आक्रमणकारी की सत्ता को चुनौती दी थी. जब मुझे 2017 में उत्तर प्रदेश का सीएम बनाया गया, तो मैं आगरा गया था. मुझे बताया गया कि वहां एक मुगल संग्रहालय बनाया जा रहा है।.  मैंने कहा कि मुगलों का भारत और आगरा से क्या संबंध है?. हमने कहा कि भारत का संबंध छत्रपति शिवाजी महाराज से है.  इस संग्रहालय का नाम बदल दें. यह संग्रहालय मराठों और छत्रपति शिवाजी महाराज का प्रतीक बनना चाहिए.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp