Search

महर्षि सेवा संस्थान ने चलाया कोरोना जागरूकता अभियान, महामारी की भयावहता दिखाती तस्वीर बनायी

Ranchi: महर्षि सेवा संस्थान की ओर से रविवार को अलबर्ट एक्का चौक पर कोरोना महामारी का भयावह चित्र बना कर जागरूकता अभियान की शुरुआत कि गयी. जिससे लोगों को यह पता चल सके कि वर्तमान में कोरोना कितनी गंभीर स्थिति में आ चुका हैं. लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. और इसने एक विकराल राक्षस का रूप धारण कर लिया है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/a1a0ad91-1865-4491-aa4e-5e4ab4b83ff3.jpg"

alt="" class="wp-image-68745"/>
महर्षि सेवा संस्थान के सदस्यों ने बनायी कोरोना की तस्वीर

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का करें पालन

महर्षि सेवा संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र ने लोगों से अपील किया है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का सख्ती से पालन करें. घर पर रहे और सुरक्षित रहें, घर पर रहकर वे अपने साथ-साथ दूसरों के जान की भी रक्षा कर सकते हैं. साथ ही लोगों को  "टीका लगाये, सुरक्षित रहें" का संदेश भी दिया.

इसे भी पढ़ें- 26">https://lagatar.in/support-of-12-leaders-including-hemant-soren-for-nationwide-protest-of-farmers-on-26-may/68730/">26

मई को किसानों के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को हेमंत सोरेन सहित 12 नेताओं का समर्थन

शहर के अन्य हिस्सों में भी चलाया जाएगा जागरुकता अभियान

राजीव गुप्ता ने जानकारी दी कि इस जागरूकता अभियान का आज पहला दिन था, जिसके अंतर्गत यह काम शुरू किया गया है. आने वाले दिनों मे मोरहाबादी, बिरसा चौक, कचहरी चौक , बूटी मोड में भी इस कोरोना के चित्र के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम निरंतर जारी रहेगा. चित्रकारी का कार्य संस्थान के सचिव सुनील के द्वारा बनाया गया. जिसमें गौरव और सौरव का सहयोग रहा.

[wpse_comments_template]

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp