Medininagar: बेलवरण पूजा के साथ बुधवार की सुबह बंगीय दुर्गाबाड़ी में महाषष्ठी पूजा शुरू की गयी. दुर्गाबाड़ी संचालन समिति के अध्यक्ष देवेश मोइत्रा व सचिव दिवेन्दु गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष चूंकि बारिश हो सकती है तो पूजा के दौरान भक्तों को कोई दिक्कत न हो इसका प्रयास किया जा रहा है. दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि दुर्गाबाड़ी के भवन को अत्याधुनिक बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके निर्माण में सहयोग करने में इच्छुक लोगों के लिए अलग काउंटर बनाया गया है. जहां वे संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए देवाशीष सेनगुप्ता को कोश संग्रह प्रभारी बनाया गया है.
दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि पूजा को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं. इसके लिए सुबह और शाम की अलग अलग पाली बनाया गया है. जिसमें अलग अलग सदस्यों को जिम्मेदारी दी गयी है. बेलपूजन कार्यक्रम सतेंद्रनाथ भट्टाचार्य, दीपक बागची, देवी प्रसाद बनर्जी, नीलकमल भट्टाचार्य के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में बासुदेव गोस्वामी, कुसुमिता मुखोपाध्याय व प्रशांत भट्टाचार्य ने सहयोग किया. बंगीय दुर्गाबाड़ी के पूजा समिति के अध्यक्ष आशीष दाशगुप्ता व सचिव जयंत विश्वास ने बताया की इस वर्ष सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी को कई कार्यक्रम किये जायेंगे.
उन्होंने बताया कि इस वर्ष कहीं-कहीं 12 अक्टूबर दिन शनिवार को दशमी पूजा व विसर्जन किया जा रहा है, दुर्गाबाड़ी में 13 अक्टूबर दिन रविवार को विसर्जन किया जायेगा. इसी दिन दोपहर को सिंदूर खेला होगा. 10 को सप्तमी, 11 को अष्टमी व 12 अक्टूबर को नवमी मनाया जायेगा. 12 अक्टूबर को ही शाम में खिचड़ी भोग वितरण होगा. इसके अलावा तीनो दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी सुमित भट्टाचार्या और मुनमुन चक्रवर्ती ने बताया कि सप्तमी को मासूम आर्ट ग्रुप के द्वारा हिंदी नाटक प्यार की फुलझड़ी प्रस्तुत किया जायेगा, जो एक हास्य नाटक है. अष्टमी को कोलकाता के कलाकारों द्वारा गीत संगीत का कार्यक्रम होगा, इसके साथ स्थानीय कलाकार राजा सिन्हा के नेतृत्व में अपनी प्रस्तुति देंगे.
नवमी की शाम को भी कोलकाता व स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी. इसी के साथ बंगाली समुदाय के बच्चों के बीच कई तरह के प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बच्चे भाग लेंगे. इसे सफल बनाने के लिए अलग-अलग उप समितियां बनाई गई हैं. पूजा आयोजन को सफल बनाने में प्रसेनजित दाशगुप्ता, सौभिक दत्ता, शिवेश मोइत्रा, अमर कुमार भांजा, गौतम घोष, बिपुल दत्ता, सुमित डे, दीपू साहा, रोबिन साहा, दिलीप साहा, जयदीप साहा, सौभिक बोराल, नयन गोस्वामी, शिवनाथ चटर्जी, शुभंकर चक्रवर्ती आदि का सराहनीय योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें – इजरायल का दावा, एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह के कई कमांड सेंटर तबाह, 50 से ज्यादा आतंकी मारे गये
[wpse_comments_template]