महाष्टमी आज, मां महागौरी की उपासना से संतान संबंधी समस्या होगी दूर, चढ़ायें नारियल

Ranchi : आज चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन है. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को महाअष्टमी होता है. इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है. पंचांग के अनुसार, अष्टमी 4 अप्रैल की रात 08 बजकर 13 मिनट पर प्रारंभ हुआ, जो शनिवार यानी 5 अप्रैल को रात 07 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगा. इसके बाद नवमी चढ़ जायेगा. मां महागौरी को सफेद और पीले फूल अर्पित करना शुभ माना जाता है. मां को रात रानी का फूल प्रिय है. कहा जाता है कि ऐसा करने से देवी महागौरी प्रसन्न होती हैं. माता को नारियल का भोग लगाना चाहिए. नारियल का भोग लगाने से संतान संबंधी समस्या दूर होती हैं. ऐसी मान्यता है कि माता सीता ने श्री राम की प्राप्ति के लिए देवी महागौरी की ही पूजा की थी. नवरात्रि में महाअष्टमी के दिन कन्या पूजन भी किया जाता है. मान्यता है कि नवरात्रि में कन्या पूजन से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं. महागौरी बेहद ही सौम्य हैं. उनके चेहरे पर एक अलग सी तेज है. जो बहुत मनमोहक है. मां के ऊपरी दाहिना हाथ अभय मुद्रा में रहता है और निचले हाथ में त्रिशूल है. ऊपर वाले बांये हाथ में डमरू जबकि नीचे वाला हाथ शांत मुद्रा में है. मान्यता है कि महा अष्टमी में सच्चे मन से मां महागौरी की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. माता महागौरी को ममता की मूरत कहा जाता है. राहु ग्रह पर मां महागौरी का आधिपत्य रहता है. इसलिए इनकी पूजा करने से राहु के बुरे प्रभाव कम हो जाते हैं. शादी-विवाह में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए भी मां महागौरी की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि महागौरी की पूजा से दांपत्य जीवन सुखद बना रहता है. साथ ही पारिवारिक कलह क्लेश भी खत्म हो जाता है.
Leave a Comment