Search

अध्यात्म और पर्यटन का अद्भुत संगम होगा महातीर्थ सतीघाट मंदिर : सुदेश महतो

Ranchi : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा है कि महातीर्थ सतीघाट मंदिर की पहचान को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित किया जाएगा. सतीघाट मंदिर हमारी आस्था का बड़ा केंद्र है. आने वाले दिनों में महातीर्थ सतीघाट मंदिर अध्यात्म और पर्यटन का अद्भुत संगम होगा. वे गुरुवार को सोनाहातु के पांडुडीह गांव में स्थित महातीर्थ सतीघाट मंदिर निर्माण के लिए आयोजित भूमि व शिला पूजन कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में स्नान घाट निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास भी किया. इसे भी पढ़ें - 16">https://lagatar.in/5-naxalites-including-zonal-commander-ranthu-oraon-arrested/">16

पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल माओवादी जोनल कमांडर रंथु उरांव समेत 5 नक्सली गिरफ्तार

महातीर्थ सतीघाट मंदिर का निर्माण सैंड स्टोन से होगा

महातीर्थ सतीघाट मंदिर का निर्माण सैंड स्टोन से होगा. यह खास सैंड स्टोन मिर्जापुर से मंगाए जाएंगे. 3.94 एकड़ में फैले मंदिर परिसर में दो तोरण द्वार, स्नान घाट, मेला के लिए मैदान, सेंट्रल प्लाजा, एमपी थियेटर, विभिन्न तरह की दुकानें, हॉल, पार्किंग, पार्क, सड़कें, पानी, बिजली, शौचालय आदि की व्यवस्था की जाएगी. इसे भी पढ़ें -ATM">https://lagatar.in/5-criminals-arrested-for-stealing-money-by-cutting-atm/">ATM

काटकर रुपये चुरानेवाले 5 अपराधी गिरफ्तार, बिहार व हरियाणा का गिरोह शामिल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp