Medininagar: मेदिनीनगर नगर निगम अंतर्गत वार्ड नंबर एक के सिंगरा स्थित अमानत नदी तट किनारे लक्ष्मीनारायण महायज्ञ अग्नि प्रज्वलन व हवन अनुष्ठान के साथ के साथ आज से शुरू हो गया. यज्ञ में फेरी व प्रवचन को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है. इससे पूर्व त्रिदंडी प्रपन्नाचार्य जीयर स्वामीजी महाराज के नेतृत्व में आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर शनिवार को कलश यात्रा निकली. महायज्ञ स्थल से शुरू कलश यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः सिंगरा अमानत नदी तट पर पहुंचा.
श्रद्धालु कलश में जल भर कर पहुंचे यज्ञमंडप
कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में ददन सिंह सपत्नीक शामिल हुए. बिहार बक्सर से पधारे यज्ञाचार्य पंडित विजय राघव पाण्डेय के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा. इसके बाद श्रद्धालु कलश में जल भर कर यज्ञमंडप पहुंचे, जहां यज्ञाचार्य ने विधिवत पूजा अर्चना कराया और इसके बाद यज्ञमंडप में कलश स्थापित किया गया. कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा श्रीमन् नारायण, श्रीमन् नारायण के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान था. कलश यात्रा में विभिन्न रथों पर बाहर से आए संत विराजमान थे. कलशयात्रा में घोड़ा और पारंपरिक ढोल, चोंगा धुतुंगा आकर्षण का केंद्र रहा.
महायज्ञ से इलाके में शांति एवं समृद्धि आएगीः केएन त्रिपाठी
कलशयात्रा में महिला पुरुष पीला व भगवा वस्त्र पहने थे. विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि पलामू प्रमंडल के लिए बहुत गर्व की बात है कि इतने बड़े संत के नेतृत्व में महायज्ञ आयोजित किया गया. पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के महायज्ञ से इलाके में सुख-शांति एवं समृद्धि आएगी. यह महायज्ञ पलामू के लिए ऐतिहासिक व अविस्मरणीय रहेगा. मौके पर विधायक आलोक चौरसिया, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, विभाकर पांडेय, राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के संरक्षक कमलेश शुक्ला, पूर्व उपाध्यक्ष मनोज सिंह, महायज्ञ समिति के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, संतोष शुक्ला, रामाधार सिंह, हरेन्द्र सिंह, आनंद सिंह सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद थे.
राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव ने किया स्वागत
श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के लिए निकली कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का महाराजा पैलेस के पास राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के जिलाध्यक्ष मधुकर शुक्ला के नेतृत्व में सदस्यों ने स्वागत किया. सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते उन्हें पानी एवं जुस पिलाया गया. वहीं, सिंगरा खुर्द शिव मंदिर के पास ग्रामीणों ने कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की. मौके पर भार्गव सेना के संरक्षक कमलेश शुक्ला, मुकेश तिवारी, अभिषेक तिवारी आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – मुंबई: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या, राहुल गांधी ने कहा- महाराष्ट्र में लॉ एंड आर्डर समाप्त हो गया है
[wpse_comments_template]