Bermo : अनाथ बच्चे व मानसिक रोगी महिलाओं का जीवन संवार रही है माहेर संस्था. यह संस्था बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत कस्बागढ़ा गांव के निकट स्थित है. यहां 15 बच्चे और 14 मानसिक रोगी महिलाएं रहती हैं. यह संस्था अनाथ बच्चे व मानसिक रोगी महिलाओं की आश्रयदाता है. महिला एवं अनाथ बच्चों को यहां जीने की ताकत मिलती है तथा अपने पैरों पर खड़े होने के तरीके भी सिखाए जाते हैं. इसके साथ ही इसका उद्देश्य जरूरतमंदों का पुनर्वास करना भी है. इस संबंध में संस्था के इंचार्ज राजेश कुजूर ने बताया कि पहली बार यहां कोई बच्चा आता है तो थोड़ा बेगानापन लगता है. यहां रहने के दौरान वे अपने साथी बच्चों से काफी घूल-मिल जाते हैं. बच्चों को यहां पढ़ाई, ज्ञान, कला का प्रशिक्षण दिया जाता है. यहां किसी तरह का धार्मिक भेदभाव नहीं है. सभी धर्मों व जातियों के बच्चे पूरी शांति तथा प्रेमपूर्वक रहते हैं. उन्होंने बताया कि माहेर सर्वधर्म समभाव में विश्वास करती है. यहां कुछ बच्चे वैसे भी हैं जिनके माता-पिता नहीं है. वैसा ही एक 3 साल का बच्चा है बादल. बादल की कहानी कुछ अजीब है. वह विष्णुगढ़ प्रखंड के रहने वाला है. उसके दो भाई हैं. बच्चे के पिता की दुर्घटना में मौत हो चुकी है. मां दोनों बच्चों को छोड़कर कहीं चली गई. शुरूआत में दोनों बच्चों की देखभाल की बीड़ा उसके चाचा-चाची ने उठाया. उनके अपने भी बच्चे हैं. आर्थिक स्थिति अपने बच्चों सहित इन दोनों बच्चे की परवरिश लायक नहीं रहने के कारण उन्हें दिक्कत होने लगी. चाचा-चाची ने माहेर को दोनों बच्चे के बारे में सूचित किया. जांच-पड़ताल के बाद दोनों बच्चे को संस्था में लाया गया. उस बच्चे का यही लालन-पालन हो रहा है. उन्होंने बताया कि संस्था में रह रही एक बच्ची सुप्रिया बोदरा अब बड़ी हो चुकी है. वह फिलहाल रांची में इंग्लिश ऑनर्स कर रही है. उसकी कहानी भी मार्मिक है. 2008 में बच्ची की मां का निधन हो गया. घर में देखभाल करने वाला कोई नहीं था. किसी के माध्यम वह माहेर संस्था आई. यहीं पली-बढ़ी और बड़ी हुई. छुट्टी मिलने पर वह रांची से यहां आती है तथा सेवा कार्य करती है. सुप्रिया शिक्षक बनना चाहती है. नौकरी मिलने पर वेतन का आधा हिस्सा इस संस्था को दान में देगी. यह भी पढ़ें : 16">https://lagatar.in/kharmas-starts-from-december-16-the-sound-of-shehnais-will-stop/">16
दिसंबर से खरमास शुरू, थम जाएगी शहनाइयों की गूंज [wpse_comments_template]
अनाथ बच्चे व मानसिक रोगी महिलाओं का जीवन संवार रही है माहेर

Leave a Comment