Search

महेश बाबू-प्रियंका चोपड़ा की  फिल्म ‘वाराणसी’ की रिलीज डेट आउट, इस दिन होगी रिलाज

Lagatar desk : महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है. एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बन रही इस बिग बजट फिल्म की रिलीज डेट अब कंफर्म हो गई है. यह फिल्म 9 अप्रैल 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी .

 

इस दिन रिलीज होगी ‘वाराणसी’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 9 अप्रैल 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. खास बात यह है कि मेकर्स इसे श्री राम नवमी के पावन अवसर पर दर्शकों के सामने पेश करने की तैयारी कर रहे हैं. जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की जाएगी, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ जाएगी.

 

महेश बाबू और राजामौली की पहली फिल्म

‘वाराणसी’ महेश बाबू और एसएस राजामौली की पहली फिल्म है. फिल्म में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.

 

1300 करोड़ के बजट में बन रही फिल्म

 

खबरों के अनुसार, ‘वाराणसी’ भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी. इसे लगभग 1300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनाया जा रहा है. फिल्म को केएल नारायण और एसएस कार्तिकेय प्रोड्यूस कर रहे हैं. मेकर्स इसे तकनीक, विजुअल्स और स्केल के मामले में नया बेंचमार्क बनाने की तैयारी में हैं.

 

टीजर ने पहले ही बढ़ाई थी उत्सुकता

कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुए फर्स्ट लुक और टीजर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. हर मार्केट में टीजर ने धूम मचा दी, जिससे साफ हो गया कि दर्शकों की उम्मीदें इस फिल्म से काफी ज्यादा हैं. फिल्म का म्यूजिक एमएम कीरावानी ने दिया है, जबकि कहानी और स्क्रीनप्ले विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है.

 

IMAX में मिलेगा जादुई अनुभव

‘वाराणसी’ को पूरी तरह IMAX फॉर्मेट में शूट किया जा रहा है और इसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. इसका उद्देश्य देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फिल्म को बड़े स्तर पर पेश करना है.कुल मिलाकर, फैंस की एक्साइटेड हाई पहले ही बहुत थी, और अब 9 अप्रैल 2027 को रिलीज डेट सामने आने के बाद, फिल्म का इंतजार उनके लिए किसी रोमांच से कम नहीं होगा.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp