बाबू (Mahesh Babu) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में डेब्यू को लेकर बड़ी बात कह दी. एक्टर ने इंटरव्यू में कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकती है. इसलिए वो हिंदी फिल्मों में काम करके अपना टाइम बर्बाद नहीं करना चाहते हैं. यह बात महेश बाबू ने फिल्म">https://en.wikipedia.org/wiki/Major_(film)">फिल्म
मेजर के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कह दी. (पढ़े,">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-10-may-2022/">पढ़े,
सुबह की न्यूज डायरी, JMM-BJP में जुबानी जंग। माइनिंग अफसरों की काली कमाई। अब देश में ई-जनगणना।श्रीलंका में हालात बेकाबू।समेत कई खबरें)
हिंदी फिल्मों में काम नहीं करना चाहते महेश बाबू
महेश बाबू ने कहा कि हिंदी फिल्मों से उन्हें कई ऑफर्स मिलते हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता है कि वो लोग मुझे अफॉर्ड कर सकते हैं. मैं ऐसी इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहता, जो मुझे अफॉर्ड ही नहीं कर सकती है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के फैंस महेश बाबू बा यह बयान सुनकर काफी नाराज हैं. इसे भी पढ़े : कांग्रेस">https://lagatar.in/8-congress-mlas-will-meet-the-high-command-on-may-14-irfan-said-many-party-mlas-are-angry-with-the-working-style-of-the-government/">कांग्रेसके 8 विधायक 14 मई को आलाकमान से करेंगे मुलाकात, इरफान ने कहा- पार्टी के कई विधायक सरकार की कार्यशैली से है नाराज
इन साउथ स्टार्स ने हिंदी फिल्मों का ऑफर ठुकराया
बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स ने बॉलीवुड में काम करने से इनकार कर चुके हैं. महेश बाबू से पहले `पुष्पा` फेम अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, अनुष्का शेट्टी, नयनतारा और विजय देवरकोंडा जैसे स्टार्स कई हिंदी फिल्मों का ऑफर ठुकरा चुके हैं. इसे भी पढ़े : निरसा">https://lagatar.in/fear-of-being-buried-in-nirsa/">निरसामें चाल धंसने से कइयों के दबे होने की आशंका
साउथ इंडस्ट्री में महेश बाबू को मिली स्टारडम और इज्जत
महेश ने आगे कहा कि उन्हें जो स्टारडम और इज्जत साउथ इंडस्ट्री में मिली है, वो बहुत बड़ी है. इसलिए वो इसे छोड़कर किसी दूसरी इंडस्ट्री का हिस्सा बनने का नहीं सोचते हैं. उन्होंने कहा कि वो हमेशा फिल्में करने और बड़ा बनने के बारे में सोचते हैं. उनका सपना अब सच हो रहा है और वो इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते हैं.12 मई को रिलीज होगी सरकारू वारी पाटा
महेश बाबू के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार Sarileru Neekevvaru में देखा गया था. यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी. एक्टर जल्द ही फिल्म `सरकारू वारी पाटा` (Sarkaru Vaari paata) में नजर आयेंगे. यह फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे भी पढ़े : पुलिस">https://lagatar.in/order-of-police-headquarters-after-training-is-over-policemen-will-remain-in-the-training-institute/">पुलिसमुख्यालय का आदेशः ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद प्रशिक्षण संस्थान में ही रहेंगे पुलिसकर्मी [wpse_comments_template]

Leave a Comment