Search

महेश भट्ट व विक्रम भट्ट की फिल्म 'हॉन्टेड 3डी' की रिलीज डेट आउट,शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk : महेश भट्ट, आनंद पंडित और विक्रम भट्ट की तिकड़ी ने `हॉन्टेड 3डी` के सीक्वल का एलान किया है.जो 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी लगभग 14 साल के बाद यह फिल्म अपने सीक्वल के साथ वापस सिनेमाघरों में लौट रही है.हाल ही में मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी .
https://www.instagram.com/reel/DIf5ixPMY9v/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DIf5ixPMY9v/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

"> साथ ही इसके कैप्शने में लिखा - कैप्शन में लिखा है,1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट की सफलता के बाद महेश भट्ट और विक्रम भट्ट के साथ फिर से जुड़कर रोमांचित हूं, हमारी अगली रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी `हॉन्टेड 3डी: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट` में महाअक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने अपेन इंस्टाग्राम पर `हॉन्टेड 3डी` का पोस्ट शेयर किया साथ ही फिल्म की रिलीज डेट और कास्ट से भी पर्दा उठा दिया है. तरण आदर्श ने बताया कि महेश भट्ट, विक्रम भट्ट और आनंद पंडित फिल्म लिए हाथ मिलाया है. हॉन्टेड 3डी` घोस्ट ऑफ द पास्ट की स्टारकास्ट : 2011 में रिलीज हुई `हॉन्टेड 3डी` का सीक्वल है `हॉन्टेड 3डी घोस्ट ऑफ द पास्ट. इस फिल्म में महाक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे नजर आएंगे. `राज` `1920` जैसी हॉरर फिल्मों के निर्देशन के लिए मशहूर विक्रम भट्ट इस फिल्म का निर्देशन करेंगे, जबकि फिल्म का निर्माण आनंद पंडित और राकेश जुनेजा मिलकर करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp