Search

महेश जीरावाला की अहमदाबाद विमान हादसे में मौत की पुष्टि,डीएनए सैंपल से हुई पहचान

Lagatar desk : गुजराती फिल्म निर्माता महेश जीरावाला की 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान दुर्घटना में मौत की आधिकारिक पुष्टि हो गई है. वह हादसे के बाद से लापता थे. अब डीएनए जांच और अन्य सबूतों के आधार पर यह स्पष्ट हो गया है कि वह भी इस भयावह हादसे का शिकार हुए

 

महेश जीरावाला उस समय सड़क पर मौजूद थे, जब एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर शाहीबाग क्षेत्र में गिरा. उनकी पत्नी ने हादसे के तुरंत बाद आशंका जताई थी कि महेश उन लोगों में शामिल हो सकते हैं, जो विमान के सड़क पर गिरने से मारे गए.

 

दुर्घटनास्थल से एक जली हुई एक्टिवा स्कूटर बरामद की गई थी, जिसकी पहचान महेश जीरावाला की स्कूटर के रूप में हुई. इसके साथ ही उनके मोबाइल का अंतिम लोकेशन भी इसी क्षेत्र में पाया गया था. डीएनए रिपोर्ट से शव की पुष्टि होने के बाद ही परिवार ने उनकी पहचान स्वीकार की.

 

महेश जीरावाला का शव परिवार को सौंपा गया


हालांकि बाद में डीएनए टेस्ट के रिजल्ट ने उसकी पहचान की पुष्टि की। महेश जीरावाला का परिवार शुरू में शव लेने के लिए तैयार नहीं था, क्योंकि वो लोग इस बात को मानने के लिए राजी ही नहीं थे कि ऐसा कुछ हुआ है. हालांकि, जब पुलिस ने एक्टिवा के चेसिस नंबर और डीएनए रिपोर्ट सहित मजबूत सबूत पेश किए, तो परिवार टूट गया. और इस बात को न चाहते हुए मानना पड़ा कि अब महेश नहीं रहे


डीएनए रिपोर्ट से हुई पहचान


शव की स्थिति अत्यधिक खराब होने के कारण पहचान संभव नहीं हो पा रही थी. लेकिन बाद में डीएनए जांच कराई गई, जिसमें पुष्टि हुई कि शव महेश कलावाडिया का ही है. शुरू में उनका परिवार इस सत्य को स्वीकारने को तैयार नहीं था और शव लेने से इनकार कर रहा था .हालांकि, पुलिस द्वारा प्रस्तुत किए गए चेसिस नंबर, डीएनए रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आखिरकार परिवार ने उनकी पहचान स्वीकार की और शव को प्राप्त किया।

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp