Search

महेश पोद्दार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र, एचईसी में हाई स्पीड रेल पहिया निर्माण करने का दिया सुझाव

Ranchi : पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर एचईसी, रांची में रेल पहिया निर्माण के लिए सुझाव दिया है. श्री पोद्दार ने कहा है कि हाई-स्पीड ट्रेनों के पहियों का निर्माण करने की दिशा में आपके प्रयास स्वागत योग्य है. ‘मेक इन इंडिया के तहत देश को आत्मनिर्भर बनाते हुए रेल के पहियों के निर्यात का व्यापक लक्ष्य भी काफी सराहनीय है. रांची स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम हेवी इंजीनियरिंग कारपोरेशन’ (एचईसी) की क्षमताओं के एक विशेषज्ञ ने यह दस्तावेज तैयार किया है. इसके अनुसार, एचईसी के पास रेलवे के पहियों और एक्सल के निर्माण के लिए पर्याप्त अधिसंरचना उपलब्ध है. एचईसी में एक नया रेल व्हील एंड एक्सल प्लांट स्थापित किया जा सकता है. इसमें दो लाख फोर्ज्ड लोको एंड कोच कील व 50 हजार फोर्ज्ड एक्सार का निर्माण किया जा सकता है. यह प्लांट एचईसी परिसर के भीतर ही बन सकता है. यहां अधिकांश लॉन्ग लीड मशीन पहले से ही स्थापित होने के कारण मात्र डेढ़ साल के भीतर उत्पादन प्रारंभ किया जा सकता है व रेलवे ने भी यही समय सीमा निर्धारित की है. श्री पोद्दार ने कहा कि एचईसी के पास करीब 2 हजार एकड़ जमीन में रेलवे साइडिंग कॉलोनी इत्यादि है. यदि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में भी प्रस्ताव पर विचार किया जाए तो उत्‍पादन संभव हो जाएगा. इसे भी पढ़ें : ईडी">https://lagatar.in/revealed-in-ed-investigation-laundering-of-a-large-part-of-1000-crores-earned-from-illegal-mining-done-through-amit-agarwals-companies/">ईडी

जांच में खुलासा : अमित अग्रवाल की कंपनियों के जरिये हुई अवैध खनन से कमाये 1000 करोड़ के बड़े हिस्से की लॉन्ड्रिंग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp