Patna : बिहार में अगले साल (2025) में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गये हैं. इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार आगामी 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा करने वाले हैं. नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि झारखंड का चुनाव परिणाम बता रहा कि बिहार में एनडीए की सरकार जा रही है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि अब नीतीश कुमार यात्रा पर क्या ही निकलेंगे. अब तो चुनावी वर्ष है. उन्होंने पिछले 20 वर्षों में जो यात्रा की, जिसमें उन्होंने जनता की गाढ़ी कमाई को लुटाया. उन्हें उसका हिसाब देना चाहिए. अब यह इस सरकार की अंतिम यात्रा है. झारखंड का चुनाव परिणाम बता रहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार जा रही है.
महिलाओं को अपने पक्ष में करने के लिए नीतीश 15 दिसंबर से करेंगे बिहार यात्रा
उल्लेखनीय है कि सीएम नीतीश कुमार 15 दिसंबर से बिहार यात्रा पर निकलेंगे. नीतीश कुमार की इस यात्रा को ‘महिला संवाद यात्रा’ नाम दिया है. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को अपने पक्ष में करना है. बिहार सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में महिला वोटरों की अहम भूमिका होती है. हाल के महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों में महिलाओं ने भाजपा गठबंधन और हेमंत सोरेन की पार्टी को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इसी कारण नीतीश कुमार भी महिलाओं को अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रहे हैं. महिलाएं हमेशा से नीतीश कुमार के समर्थन में रही हैं और इसके पीछे कई योजनाओं का योगदान है, जैसे स्कूल जाने वाली लड़कियों को मुफ्त साइकिल देने की योजना या स्नातक करने वाली बालिकाओं को 50 हजार रुपये की मदद देने की योजना. इन योजनाओं का नीतीश कुमार को काफी लाभ हुआ है. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान के प्रभाव ने नीतीश कुमार को नुकसान पहुंचाया था. पार्टी ने राज्य में 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन सिर्फ 43 पर जीत हासिल हुई थी. ऐसे में नीतीश की इस यात्रा में महिलाओं से संवाद बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.