डेटिंग पर माहिरा शर्मा का बयान
class="size-full wp-image-1027480 aligncenter" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Untitled-2-31.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> अफवाहों बढ़ते हुए देख माहिरा और सिराज दोनों ने चुप्पी तोड़ी है. माहिरा ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी डेटिंग की अफवाहों की सच्चाई बताई है. एक्ट्रेस ने साफ किया कि वह किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं, जिससे अफवाहों पर विराम लग गया. माहिरा ने भी आज अपने इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर किया जिसमें उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ लिखा -अफवाहें फैलाना बंद करें- मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं
डेटिंग की अफवाहों पर सिराज ने लगाया फुल स्टॉप
">Instagram story of Mohammed Siraj 🌟 pic.twitter.com/Uq6P0XQkUC
">https://t.co/Uq6P0XQkUC">pic.twitter.com/Uq6P0XQkUC
— Johns. (@CricCrazyJohns) March">https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1903031747039858746?ref_src=twsrc%5Etfw">March
21, 2025
क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस चर्चा का जवाब दिया, जिसमें लोगों से उन्होंने उनकी निजी जिंदगी के बारे में सवाल पूछना बंद करने का आग्रह किया है. मोहम्मद सिराज ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा -मैं पैपराज़ी से अनुरोध करता हूं कि वे मेरे आस-पास सवाल पूछना बंद करें. यह पूरी तरह से असत्य और निराधार है. मुझे उम्मीद है कि यह खत्म हो जाएगा. इसके बाद हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर किया है.
Leave a Comment