Search

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एडवाइजरी समिति की स्थायी सदस्य बनीं महुआ माजी

Ranchi:  झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माजी को महिला एवं विकास मंत्रालय के लिए गठित परामर्शदात्री समिति (एडवाइजरी समिति) में स्थायी सदस्य बनाया गया है. इस बाबत संसदीय कार्य मंत्रालय में अवर सचिव अनिल कुमार ने अधिसूचना जारी की है. बता दें कि झामुमो नेत्री सह वरिष्ठ साहित्यकार डॉ महुआ माजी झारखंड की ऐसी पहली महिला हैं, जो राज्यसभा सांसद बनी हैं. झारखंड से अबतक कोई स्थानीय महिला राज्यसभा नहीं भेजी गई थी. इसे भी पढ़ें-पुलवामा">https://lagatar.in/relatives-of-laborers-injured-in-pulwama-said-what-to-do-there-is-no-employment-in-the-village-the-terrorist-shoots-there/">पुलवामा

में घायल मजदूरों के परिजन बोले- क्या करें गांव में रोजगार नहीं मिलता, वहां आतंकी गोली मारता है
   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp