Search

मुजफ्फरपुर: कॉल सेंटर कांड का मुख्य आरोपी गोरखपुर से गिरफ्तार

Muzaffarpur: जॉब का झांसा देकर लड़कियों से यौन शोषण मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मुजफ्फरपुर कॉल सेंटर कांड के मुख्य आरोपी तिलक सिंह को गोरखपुर से गिरफ्तार किया. इस मामले में अब पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इस मामले में अब तक मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में पांच लोगों के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की गयी है. इसमें मुख्य आरोपी तिलक सिंह भी शामिल है. बता दें कि मुजफ्फरपुर में एक गिरोह डीवीआर नाम की फर्जी मार्केटिंग कंपनी बनाकर सोशल मीडिया पर नौकरी देने का पोस्ट डालता था. जिसमें मोटी सैलरी देने की बात कही जाती थी. यह विज्ञापन सिर्फ लड़कियों के लिए होता था.
सोशल मीडिया पोस्ट के बाद कई लड़कियों ने संपर्क किया. इसके बाद इस फर्जी मार्केटिंग कंपनी ने मोटी रकम का आश्वासन देकर लड़कियों को नौकरी पर रखा. फिर वहां पर उनका यौन शोषण किया जाने लगा. विरोध करने पर लड़कियों को बेरहमी से पीटा जाता था. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. हालांकि पिछले साल अहियापुर और सदर इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने सभी लड़कियों को मुक्त कराया था. तब अधिकतर लड़कियों ने इसकी शिकायत नहीं की. लेकिन इसी में से एक छपरा जिले की लड़की ने जब कंपनी की एक फर्जी एम्पलाई पर मुजफ्फरपुर के अहियापुर ने प्राथमिकी दर्ज करवायी तब मामला उजागर हुआ और गिरफ्तारी शुरू हुई.
इसे भी पढ़ें - नीट-यूजी">https://lagatar.in/supreme-courts-stance-harsh-in-neet-ug-exam-controversy-said-even-0-001-percent-negligence-will-have-to-be-dealt-with-completely/">नीट-यूजी

परीक्षा विवाद में सुप्रीम कोर्ट के तेवर तल्ख, कहा,  0.001 प्रतिशत लापरवाही भी हुई, तो उससे भी पूरी तरह निपटना होगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp