Search

मंईयां सम्मान समारोह छह जनवरी को, 56 लाख महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होंगे 2500

Ranchi :  मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान समारोह का आयोजन छह जनवरी को होगा. इस दिन सीएम हेमंत सोरेन इस योजना की नई किस्त जारी करेंगे. इस योजना के जरिये राज्यभर की करीब 56 लाख महिलाओं के खाते में 2500 रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे. नामकुम के खोजा टोली मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लगभग तीन लाख महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है.

राजकीय शोक के कारण 28 दिसंबर को नहीं हुआ था कार्यक्रम

बताते चलें कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान समारोह पहले 28 दिसंबर को होने वाला था. लेकिन पूर्व पीएम मनमोहन सिंह निधन के बाद राज्य में सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गयी थी. जिसके कारण इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. हालांकि 26-27 दिसंबर को टेस्ट के तौर पर हर जिले की महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर हुए थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp