Lohardaga : आगामी आठ अक्टूबर को लोहरदगा में मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन शिरकत करेंगी. कल्पना सोरेन मंइयां योजना के लाभुकों को संबोधित करेंगी. इधर कार्यक्रम को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सभी कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारियों में जोर-शोर से जुट गये हैं. झामुमो जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने बैठक की और कार्यक्रम को सफल आयोजन को लेकर रणनीति बनायी. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गयी. बता दें कि गांडेय विधायक कल्पना सोरेन पहली बार लोहरदगा आने वाली हैं.