Search

मंईयां योजना : लाभुकों को एक साथ मिलेगी दो माह की राशि, 9609 करोड़ जारी

Ranchi :  झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी है. जल्द अप्रैल और मई माह की 5000 रुपये राशि एक साथ खातों में ट्रांसफर की जायेगी. जानकारी के अनुसार  महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने इसके लिए 9609 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है.  यह योजना सीएम हेमंत सोरेन की महत्त्वपूर्ण सामाजिक योजनाओं में से एक है, जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.

इन जिलों के लिए इतनी राशि आवंटित

जिला जारी राशि
गिरिडीह ₹907.50 करोड़
रांची ₹823.50 करोड़
धनबाद ₹670.50 करोड़
बोकारो ₹639.00 करोड़
पलामू ₹559.50 करोड़
  सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि जिन लाभुक महिलाओं ने आधार सीडिंग नहीं करवाई है, उन्हें यह राशि नहीं मिलेगी. ऐसे में जिन महिलाओं ने अब तक आधार सीडिंग नहीं करवाया है, उन्हें 5000 रुपये नहीं मिलेंगे. अगर आपने अब तक आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो जल्द से जल्द आधार सीडिंग करवा लें, वरना 5000 मिलने में देरी या रुकावट हो सकती है. इधर लाभुकों की स्क्रूटनी के बाद बड़ी संख्या में अपात्र लाभुकों को योजना से वंचित किया गया है . विभाग का कहना है कि यह कदम पारदर्शिता और वास्तविक लाभुकों तक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है. सरकार का लक्ष्य है कि सभी पात्र महिलाओं तक समय पर लाभ पहुंचे और उनके खातों में बिना किसी परेशानी के राशि ट्रांसफर की जाए.  विभाग ने जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह आधार सीडिंग प्रक्रिया को तेजी से पूरा कराएं, ताकि कोई भी पात्र महिला योजना से वंचित न हो.
Follow us on WhatsApp