Ranchi: मंईयां सम्मान योजना की राशि 28 दिसंबर को लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. इसे लेकर सरकार ने राजधानी रांची में भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने की तैयारी की है. कार्यक्रम का आयोजन नामकुम में होगा. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को अपने आवासीय कार्यालय में बैठक की.
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जानकारी ली. सूत्रों के मुताबिक, तीन लाख से अधिक लाभार्थियों को रांची लाने की तैयारी है. उनके रांची आने और लौटने को लेकर तैयारी की जा रही है. साथ ही कार्यक्रम के दौरान उनके लिए जलपान की व्यवस्था भी की जायेगी. सीएम ने इस बात का ख्याल रखने का निर्देश दिया है कि कार्यक्रम में शामिल होने वाली किसी भी महिला को किसी भी तरह की असुविधा ना हो.
सोमवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने जेएसएससी की सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगित परीक्षा-2023 की भी समीक्षा की. साथ ही अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली. बैठक में राज्य के मुख्य सचिव अलका तिवारी, डीजीपी अनुराग गुप्ता, कई विभागों के सचिवों के साथ रांची के डीसी मंजूनाथ भंजत्री, एसएसपी चंदन सिन्हा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –विजय हजारे ट्रॉफी : ईशान किशन के शतक से झारखंड ने मणिपुर को 8 विकेट से हराया