Search

खुशखबरी : छठ से पहले मंईयां योजना लाभुकों के खाते में आएंगी दो महीनों की किस्त

Ranchi :  झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है. जिन महिलाओं को 14वीं किस्त का भुगतान नहीं मिल पाया था, उन्हें इस महीने दो किस्तों का भुगतान एक साथ किया जाएगा. यानी प्रत्येक लाभुक महिला के खाते में 5,000 की राशि भेजी जाएगी.

 

मिली जानकारी के अनुसार, पिछली किस्त से वंचित सभी महिलाओं को 14वीं और 15वीं दोनों किस्तें एक साथ दी जाएंगी. इससे महिलाओं को योजना का पूरा लाभ और त्योहारों से पहले दोहरी राहत मिलेगी. वहीं, जिन महिलाओं को पिछली किस्त पहले ही मिल चुकी है, उन्हें नियमित 2,500 की 15वीं किस्त दी जा रही है.

 

12 जिलों में भेजी गई 15वीं किस्त

जानकारी के अनुसार, मंईयां सम्मान योजना की 15वीं किस्त की राशि झारखंड के 12 जिलों की महिलाओं के खातों में भेजी जा चुकी है. इनमें रांची, धनबाद, देवघर, बोकारो, जमशेदपुर, लोहरदगा, गुमला, जामताड़ा, सिमडेगा, चतरा, पाकुड़ और गढ़वा जिले शामिल हैं.

 

इन जिलों में लाभुकों के आवेदन और दस्तावेजों का सत्यापन पहले पूरा हो चुका था, इसलिए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर भुगतान किया गया है. बाकी जिलों की महिलाओं को 20 से 25 अक्टूबर के बीच राशि भेजी जाएगी.

 

सरकार का उद्देश्य है कि सभी पात्र महिलाओं को समय पर उनका हक मिले, ताकि वे त्योहारों के दौरान आर्थिक रूप से सशक्त महसूस कर सकें.

 

ऐसे करें अपने भुगतान का स्टेटस चेक

- मंईयां सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

-  होमपेज पर लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें.

- आवेदन संख्या या आधार संख्या और पासवर्ड दर्ज करें.

- आवेदन एवं भुगतान स्थिति” सेक्शन में जाएं.

- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी प्राप्त करें”पर क्लिक करें.

- ओटीपी दर्ज करने के बाद आपकी भुगतान स्थिति और आवेदन विवरण स्क्रीन पर दिख जाएगा.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp