Dhanbad : धनबाद जिले की 2 लाख 63 हजार महिलाओं के बैंक खाते में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का पैसा शनिवार को भेज दिया गया. हजारीबाग में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन योजना की विधिवत शुरुआत की. ज्ञात हो कि योजना की राशि ट्रांसफर करने का काम कुछ दिन पहले से ही शुरू कर दिया गया था. इस योजना के अंतर्गत जिले में अब तक 3 लाख 20 हजार आवेदन आए हैं. जिसमें से 2 लाख 96 हजार आवेदन स्वीकृत किये गए हैं. सभी स्वीकृत आवेदन की लाभुकों के खाते में 30 अगस्त तक राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. हजारीबाग में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद ने बताया कि धनबाद के बाघमारा अंचल की दो महिलाओं को मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से राशि का चेक देकर सम्मानित किया. सम्मानित की गई महिलाओं में ममता देवी व अगरी देवी शामिल हैं. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से झारखंड की महिलाएं सशक्त होंगी. महिलाओं में योजना को लेकर काफी उत्साह है.
यह भी पढ़ें : बोकारो रेलवे स्टेशन पर ऑटो स्टैंड का सीमांकन करने गई टीम का विरोध, बैरंग लौटी
Leave a Reply