Search

टासरा प्रोजेक्ट में मेंटेनेंस कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

Sindri : सेल टासरा प्रोजेक्ट में कार्यरत मेंटेनेंस ठेका कर्मियों ने 3 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए 24 दिसंबर को कार्य का बहिष्कार किया. कार्य का बहिष्कार करने वाले कर्मियों में शामिल महादेव महतो को सिंदरी पुलिस उठा ले गई,  हालांकि आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा लिखित शिकायत नहीं दिए जाने पर उसे कुछ घंटों बाद छोड़ दिया गया.

   12 घंटे लिया जा रहा काम, मिलते हैं 250 रुपये

कर्मियों का आरोप था कि उच्च अधिकारी के पहुंचने पर अपनी समस्या को लेकर ऑफिस में जाकर उनसे बात करनी चाही तो उनके सुरक्षा गार्डों ने पहचान पत्र की मांग की. पहचान पत्र नहीं होने के कारण उनसे नहीं मिलने दिया गया. प्रबंधन ने पहचान पत्र निर्गत नहीं किया है. 8 घंटे की बजाय 12 घंटे तक काम लिया जाता है, जबकि न्यूनतम मजदूरी के रूप में मात्र 250 रुपये दिये जा रहे हैं. विरोध करने पर प्रबंधन के इशारे पर एक साथी को रंगदारी मांगने के आरोप में सिंदरी पुलिस ने उठा लिया. प्रबंधन जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं करता है, तब तक काम पर नहीं लौटेंगे. यह भी पढ़ें : पश्चिमी">https://lagatar.in/in-western-tundi-elephants-trampled-crops-broke-many-houses/">पश्चिमी

टुंडी में हाथियों ने फसल रौंदी, कई घरों को तोड़ा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp