12 घंटे लिया जा रहा काम, मिलते हैं 250 रुपये
कर्मियों का आरोप था कि उच्च अधिकारी के पहुंचने पर अपनी समस्या को लेकर ऑफिस में जाकर उनसे बात करनी चाही तो उनके सुरक्षा गार्डों ने पहचान पत्र की मांग की. पहचान पत्र नहीं होने के कारण उनसे नहीं मिलने दिया गया. प्रबंधन ने पहचान पत्र निर्गत नहीं किया है. 8 घंटे की बजाय 12 घंटे तक काम लिया जाता है, जबकि न्यूनतम मजदूरी के रूप में मात्र 250 रुपये दिये जा रहे हैं. विरोध करने पर प्रबंधन के इशारे पर एक साथी को रंगदारी मांगने के आरोप में सिंदरी पुलिस ने उठा लिया. प्रबंधन जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं करता है, तब तक काम पर नहीं लौटेंगे. यह भी पढ़ें : पश्चिमी">https://lagatar.in/in-western-tundi-elephants-trampled-crops-broke-many-houses/">पश्चिमीटुंडी में हाथियों ने फसल रौंदी, कई घरों को तोड़ा [wpse_comments_template]

Leave a Comment