Search

Maithili Thakur की जीत पर छलके मां के आंसू, शेयर किया वीडियो

Lagatar desk : बिहार विधानसभा चुनाव में दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने जीत दर्ज कर ली है. एनडीए समर्थित उम्मीदवार के रूप में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी मनोज मिश्रा को 11 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है .

 

 

 

मैं नहीं, जनता जीती है -मैथिली ठाकुर

 

अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए मैथिली ठाकुर ने कहा,मैं नहीं जीती हूं, जितने लोगों ने मुझ पर भरोसा किया है, वे सभी जीते हैं. अलीनगर की जनता जीती है. बीजेपी को जो प्यार मिला है, उसके बारे में मैं क्या कहूं मैं अभी कुछ नहीं कह सकती.इसके बाद उन्होंने एक गीत भी गाया.

 

 

जनता और पार्टी के प्रति आभार व्यक्त किया

मैथिली ने अपनी जीत के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए जनता का धन्यवाद किया. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा-आज मैं आपके अपार प्रेम, विश्वास और आशीर्वाद के कारण आपकी प्रतिनिधि नहीं, बल्कि बेटी बनकर खड़ी हूं. यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, अलीनगर के हर घर की है.

 

जीत के बाद भावुक हुआ परिवार

 

शेयर किए वीडियो में वे अपनी मां और करीबियों के साथ नजर आती हैं. वीडियो में उनकी मां खुशी के आंसू बहाती दिखाई देती हैं, जिन्हें मैथिली पोंछती हैं. आसपास मौजूद लोग फूल-मालाएं पहनाकर जीत का जश्न मनाते हुए नजर आते हैं.

 

फैंस ने दी बधाइयां

 

वीडियो पर यूजर्स लगातार बधाई संदेश दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,मैथिली ठाकुर बनीं भारत की सबसे कम उम्र की विधायक. बहुत-बहुत बधाई.एक अन्य ने कमेंट किया, एमएलए मैडम.

 

कौन हैं मैथिली ठाकुर

मैथिली ठाकुर एक लोकप्रिय लोक गायिका हैं, जो मैथिली, भोजपुरी, हिंदी और अवधी भाषाओं में गीत गाती हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है. राजनीति में कदम रखते ही और अब जीत के बाद वे युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं.  

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp