Maithan (Dhanbad) : मैथन पुलिस ने गुरुवार की रात वाहन जांच के दौरान मैथन डैम के पास एक कार से नगद 5.50 लाख रुपये जब्त किया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि कार पश्चिम बंगाल के कल्याणेश्वरी फाड़ी क्षेत्र के रहनेवाले विनोद यादव की है, जो स्वयं रुपये ले जा रहा था. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में विनोद यादव जब्त रुपये का सही श्रोत नहीं बता पाया है, इसलिए रुपये एवं कार को जब्त कर जांच की जा रही है.
बता दें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा के हर इंट्री प्वाइंट पर धनबाद पुलिस द्वारा आने जाने वाले वाहनों की गहन जांच की जा रही है. इसी क्रम में मैथन डैम पर वाहनों की जांच के दौरान पुलिस ने साढ़े पांच लाख रुपये बरामद किया है. हालांकि सूत्रों ने बताया कि पुलिस द्वारा रुपये बरामद दोपहर तीन बजे ही किया गया था, लेकिन पुलिस ने इसकी पूरी जांच पड़ताल करने के बाद रात दस बजे खुलासा किया. इससे पहले मैथन पुलिस ने इंटरस्टेट चेकपोस्ट पर अब तक 50 लाख रुपये से अधिक बरामद कर चुकी है. इसके अलावा 36 किलो चांदी सहित भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब भी जब्त करने में सफलता रही है.
इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : पहले चरण में 102 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी, बिहार की चार सीटों पर 38 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
Leave a Reply