Search

मैथन : डीवीसी के मिलेनियम पार्क में इठला रही फूलों की रानी

Nirsa: डीवीसी प्रबंधन द्वारा मैथन डैम के समीप मिलेनियम पार्क में रंग बिरंगे फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिससे मैथन डैम पर आने वाले सैलानी आकर्षित हो रहे हैं. क्रिसमस एवं नये साल को देखते हुए मिलेनियम पार्क में मनभावन फूलों की नुमाइश की गई है. विगत दो साल से कोरोना महामारी के कारण पार्क में फूलों की नुमाइश बेहद कम होती थी. परंतु इस साल कोरोना महामारी का असर कम होने के कारण डीवीसी प्रबंधन ने पार्क में एक से एक फूलों की नुमाइश की है. रंग-बिरंगे डालिया, चाइनीज गेंदा, सूर्यमुखी, रातरानी, चमेली सहित कई फूलों को सजाया-संवारा गया है. इन्हें देख सैलानी आकर्षित हो रहे हैं. इन फूलों को देख क्रिसमस पर अचानक ‘जिंगल बेल, जिंगल बेल,’ के बोल फूट पड़ते हैं. [caption id="attachment_206998" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/fool-300x164.jpeg"

alt="" width="300" height="164" /> लुभा रहे फूलों के रंग और उनकी मुस्कान[/caption] मालूम हो कि डीवीसी प्रत्येक साल मैथन डैम के समीप मिलेनियम पार्क में फूलों की प्रदर्शनी लगाता है, जिसका उद्घाटन एक जनवरी को डीवीसी के वरीय पदाधिकारियों द्वारा किया जाता है और पार्क सैलानियों के लिए खोल दिया जाता है. मिलेनियम पार्क के फूल सैलानियों के लिए आकर्षण के केंद्र बने रहते हैं. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-mehndi-competition-in-rajganj-r-b-b-high-school/">

धनबाद : राजगंज आर बी बी हाई स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp