NewDelhi : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सुबह बड़ा हादसा हुआ. भारी बारिश के कारण हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर अचानक बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए बने पुराने शेड का एक हिस्सा सुबह 5 बजे गिर गया. इस कारण वहां कई गाड़ियां इसके नीचे दब गयी. खबरों के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पहुंची. इस घटना में छह लोग घायल हो गये. बाद में पुलिस ने बताया कि घायल हुए एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
STORY | #Delhi">https://twitter.com/hashtag/Delhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Delhi
READ: https://t.co/eOUxX0buAP">https://t.co/eOUxX0buAP">https://t.co/eOUxX0buAP
airport suspends flight departures at T1 after roof collapse incident
VIDEO: (Source: Third Party) pic.twitter.com/Z5IxGjHmUJ">https://t.co/Z5IxGjHmUJ">pic.twitter.com/Z5IxGjHmUJ
— Press Trust of India (@PTI_News) June">https://twitter.com/PTI_News/status/1806527032442196056?ref_src=twsrc%5Etfw">June
28, 2024
घायल लोगों को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया
घायल लोगों तो मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एक व्यक्ति गाड़ी के अंदर फंस गया था, जिसे काफी मशक्कत से बाहर निकाला गया. उसका इलाज भी अस्पताल में चल रहा है. इसकी पुष्टि अग्नि शमन विभाग ने की है. हादसे के बाद से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को वहां से निकाला जा रहा है.
टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें रोक दी गयी
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DIAL) के अधिकारी के बताया कि आज सुबह से जारी भारी बारिश के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 से बाहर जाने वाले यात्रियों के लिए बनी छत का एक हिस्सा सुबह 5 बजे गिर गया. इस हादसे में कुछ लोगों को चोट आयी है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचाव कार्य चल रहा है. टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें रोक दी गयी हैं. यात्रियों के चेक-इन काउंटर अभी सुरक्षा कारणों से बंद कर दिये गये हैं. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तीन टर्मिनल टी1, टी2 और टी3 हैं.
अधिकारी ने इस हादसे के लिए खेद जताया है. टर्मिनल 1 में हुए हादसे को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि हादसे पर उनकी पूरी नजर है, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
[wpse_comments_template]
Leave a Comment