Search

राजस्थान के कोटा में भीषण हादसा, चंबल नदी में गिरी कार, दूल्हे सहित नौ लोगों की मौत

Jaipur : राजस्थान के कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ है, खबरों के अनुसार इलाके में स्थित चंबल नदी की छोटी पुलिया पर देर रात एक कार नदी में गिर गयी. इस हादसे में दूल्हे सहित नौ लोगों की मौत हो गयी है. शुरुआती जानकारी में ये बात सामने आयी हे कि बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी. जो कार नदी में डूबी उसमें दूल्हा सहित 9 लोग सवार थे. इसे भी पढ़ें : कानपुर">https://lagatar.in/kanpur-mayor-accused-of-sharing-photo-while-voting-dm-said-fir-will-be-registered-clarified/">कानपुर

की मेयर पर वोट डालते फोटो शेयर करने का आरोप, डीएम ने कहा, FIR दर्ज होगी,  सफाई दी

रेस्क्यू टीम की सहायता से कार को बाहर निकाला गया  

हादसा तड़के हुआ बताया जा रहा है. हालांकि इसकी जानकारी करीब 2-3 घंटे बाद पुलिस प्रशासन को मिली. इस पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन  शुरू किया. सभी शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. प्रशासन ने नौ की मौत की पुष्टि कर दी है.  हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू टीम की सहायता से कार को बाहर निकाला गया. इसे भी पढ़ें : पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-governor-return-back-recommendation-to-convene-assembly-session-which-send-by-to-chief-minister-mamata-banerjees/">पश्चिम

बंगाल : राज्यपाल ने विधानसभा सत्र बुलाने की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सिफारिश बैरंग वापस की

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और सीएम अशोक गहलोत ने गहरा दुख जताया

हादसे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और सीएम अशोक गहलोत ने गहरा दुख जताया है. स्पीकर बिरला ने कहा कई लोगों का असामयिक निधन हृदय विदारक है, उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.सीएम अशोक गहलोत ने  ट्वीट कर कहा, कोटा में बारातियों की कार चंबल नदी में गिरने से दूल्हे सहित 9 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है. कलक्टर से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली है. मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. दूल्हे अविनाश वाल्मिकी समेत नौ लोग सवार थे. इनमें चार लोग जयपुर के बताये जा रहे हैं. वहीं कार चालक को छोड़कर शेष आठ लोग नाते रिश्तेदार ही थे. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जैसे तैसे पता करके उनके परिजनों को सूचित किया. इसकी सूचना पर वहां कोहराम मच गया और परिजन कोटा दौड़े.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp