इसे भी पढ़ें : कानपुर">https://lagatar.in/kanpur-mayor-accused-of-sharing-photo-while-voting-dm-said-fir-will-be-registered-clarified/">कानपुरसंसदीय क्षेत्र कोटा में कार के चंबल नदी में गिर जाने से कई लोगों की मृत्यु हृदयविदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को इस आघात को सहन करने का संबल दें। असीम पीड़ा की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं।
— Om Birla (@ombirlakota) February">https://twitter.com/ombirlakota/status/1495258932842930177?ref_src=twsrc%5Etfw">February
20, 2022
की मेयर पर वोट डालते फोटो शेयर करने का आरोप, डीएम ने कहा, FIR दर्ज होगी, सफाई दी
रेस्क्यू टीम की सहायता से कार को बाहर निकाला गया
हादसा तड़के हुआ बताया जा रहा है. हालांकि इसकी जानकारी करीब 2-3 घंटे बाद पुलिस प्रशासन को मिली. इस पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सभी शवों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. प्रशासन ने नौ की मौत की पुष्टि कर दी है. हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू टीम की सहायता से कार को बाहर निकाला गया. इसे भी पढ़ें : पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-governor-return-back-recommendation-to-convene-assembly-session-which-send-by-to-chief-minister-mamata-banerjees/">पश्चिमबंगाल : राज्यपाल ने विधानसभा सत्र बुलाने की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सिफारिश बैरंग वापस की

Leave a Comment