CHATRA: अफीम कारोबार के खिलाफ चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए. जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के चारू गांव स्थित तस्कर पिंटू दांगी के घर से 14 लाख रुपये नकद और एक किलो अफीम समेत दो तस्कर गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें –हाइकोर्ट ने लगायी बाबूलाल के मामले पर रोक, स्पीकर ने कहा – होगी सुनवाई
अफीम तस्कर से पुलिस कर रही है पूछताछ
पुलिस गिरफ्तार हुए तस्करों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार कुछ महीने पूर्व तस्कर पिंटू दांगी और गिरफ्तार संजय दांगी गिरिडीह जेल से बाहर आया था. अफीम तस्करी के मामले में ही जेल भेजा गया था. इसके बाद फिर से अफीम का कारोबार शुरू कर दिया था. गौरतलब है कि हर वर्ष बड़े पैमाने पर जिले में पोस्ता की खेती की जाती है. पोस्ता से अफ़ीम निकालने का काम जोरों पर होता है. इसी को देखते हुए एसपी के निर्देश पर पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें –पलामू: मदद के लिए आगे आयीं सामाजिक संस्थाएं, सरकारी मदद का अब भी है इंतजार
अफीम कारोबार के खिलाफ हो रही है कार्रवाई
एसपी ऋषभ कुमार झा के निर्देश पर पूरे जिले में अफीम कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पिछले एक महीने के दौरान पुलिस ने 14 लोग को अफीम तस्करी के मामले में पकड़े गये हैं. जबकि 80 लाख रुपए की अफीम बरामद की गयी है.
इसे भी पढ़ें –किसान विश्वनाथ यादव का शव बरामद, 10 लाख की मांगी गयी थी फिरौती