Saran : बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर नयागांव थाना क्षेत्र के राजापुर के एक घर पर छापेमारी की गई.
इस दौरान पुलिस ने घर से भारी मात्रा में कैश, सोने-चांदी और अवैध हथियार बरामद की. छापेमारी के बाद पुलिस ने घर के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान स्थानीय निवासी विक्की कुमार के रूप में हुई है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने विक्की कुमार के घर पर छापेमारी की. इस दौरान 23,71,530 नकद, एक ऑटोमेटिक पिस्टल, 10 एटीएम कार्ड, कई बैंक चेकबुक, एक मोबाइल फोन, 449 ग्राम सोना और 380 ग्राम चांदी बरामद की गई. छापेमारी के बाद पुलिस ने विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
आयकर विभाग को दी गई सूचना
सारण एसएसपी ने बताया कि बरामद सामान की जांच के लिए आयकर विभाग को सूचित किया गया है, ताकि नकदी और जेवरों के स्रोत की जानकारी मिल सके. पुलिस ने इस संबंध में नयागांव थाना कांड संख्या-210/25 दर्ज कर ली है.
अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर, ताकि मतदान शांतिपूर्ण हो
एसएसपी ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. असामाजिक तत्वों, अपराधियों और हथियार कारोबारियों के खिलाफ अभियान तेज किया गया है, ताकि कल 6 नवंबर को 10 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किया जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment