Chouparan : चौपारण के चोरदाहा चेक पोस्ट पर खनन विभाग के अधिकारियों ने अवैध कोयला तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. इस संबंध में चौपारण थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर ने बताया कि बीती रात अवैध कोयला तस्करी के विरुद्ध चोरदाहा चेकपोस्ट पर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान झारखंड से चौपारण के रास्ते बिहार जाने वाले प्रत्येक वाहनों की जांच की गई. चेकिंग के क्रम में 25 टन कोयला लदा ट्रक जेएच09एसी-1307 और इतने ही वजन लदे ट्रक जेएच 09 एसी-1406 को पकड़ा गया. दोनों ट्रक बिना वैध कागजात के तस्करी कर कोयला बिहार ले जा रहा था. दोनों ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार ड्राइवरों में गिरिडीह के निमियाघाट स्थित डुमर चुटियो का परवेज आलम पिता : मनीर अंसारी और बोकारो स्थित नावाडीह के आहरडीह निवासी कलीम अंसारी पिता : स्व. जाहीद अली शामिल है. छापेमारी अभियान में चौपारण के थाना प्रभारी के अलावा खान निरीक्षक सुनील कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा और चौपारण थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.


इसे भी पढ़ें : रांची पहुंचे टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, देखें तस्वीरें

