Search

अफगानिस्तान में मस्जिद पर बड़ा हमला, बम धमाके में 50 लोगों की मौत, 90 घायल

Lagatar Desk : अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में स्थित एक मस्जिद में शुक्रवार को बम धमाका हुआ है, जिसमें 50 लोगों की मौत होने की खबर है. बम धमाके की जानकारी तालिबान के अधिकारी ने दी है. इस घटना में 90 से आधिक लोग घायल भी हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब लोग नमाज अदा कर रहे थे तो उन्होंने धमाके की आवाज सुनी. हालांकि अभी तक हमले की किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. इसे भी पढ़ें- 7वीं-10वीं">https://lagatar.in/7th-10th-civil-services-jpscrevised-answer-released-changes-made-11-questions-all-will-get-equal-marks-4/">7वीं-10वीं

सिविल सेवा JPSC: संशोधित उत्तर जारी, 11 प्रश्न में किये गये बदलाव, 4 सवालों में सभी को मिलेगा समान मार्क्स

शिया मस्जिद में  धमाका

उधर तालिबानी प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुहाजिद ने बताया कि आज दोपहर राजधानी कुंदुज के बांदर खान अबाद जिले में शिया हमवतन की एक मस्जिद में एक धमाका हुआ है, जिसमेंं कई लोग शहीद हो गये और कई घायल हो गए. दूसरी ओर एक स्थानीय मीडिया ने भी बड़ी संख्या में घमाके में लोगों की मौत होने की बात कही है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp