Balochistan : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर आतंक और विद्रोह का तांडव देखने को मिला है. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बार फिर पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाया है. BLA के स्पेशल टैक्टिकल ऑपरेशन स्क्वैड (STOS) ने पाकिस्तानी सेना की एक गाड़ी पर रिमोट कंट्रोल IED से हमला किया. इस IED विस्फोट में पाकिस्तानी सेना के 12 जवान मारे गये हैं. जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह हमला माच कुंड इलाके में हुआ, जहां सेना का काफिला मिलिट्री ऑपरेशन के लिए रवाना हो रहा था. हमले की पुष्टि पाकिस्तान सेना ने की है. लेकिन सरकारी आंकड़ों में मरने वालों की संख्या 7 बतायी गयी है. हमले की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में धमाके के बाद जवान कई मीटर तक हवा में उड़ गये. https://twitter.com/ibhagat_anand/status/1920272078051172790
बलूचिस्तान पिछले कई वर्षों से उग्रवाद और असंतोष का केंद्र बना हुआ है. स्थानीय बलोच नेताओं और संगठनों का आरोप है कि इस क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों का शोषण हो रहा है, जबकि यहां की जनता को बुनियादी अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है. इसी असंतोष ने अब हिंसक रूप ले लिया है, जिसका ताजा उदाहरण यह भीषण हमला है.

बलूचिस्तान में BLA का बड़ा हमला, IED ब्लास्ट में 12 पाक सैनिक ढेर
