Ranchi : राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रिम्स में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर गुरुवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई. यह बैठक अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में हुई, जिसमें रिम्स के वरिष्ठ पदाधिकारी और विभागाध्यक्ष शामिल हुए.
बैठक में रिम्स के निदेशक डॉ. राजकुमार, डीन डॉ. बी. कुमार, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. डी. के. सिन्हा, जेनेटिक्स विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपा प्रसाद और मेडिकल एजुकेशन से जुड़े डॉ. सुभाशीष सरकार मौजूद रहे.
असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली प्रक्रिया को लेकर विस्तृत चर्चा के दौरान विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि नियुक्ति प्रक्रिया को नियमित और वार्षिक रूप से आयोजित किया जाए, ताकि शैक्षणिक और चिकित्सकीय सेवाओं की गुणवत्ता प्रभावित न हो. उन्होंने कहा कि देश के प्रमुख मेडिकल संस्थानों और एम्स की तर्ज पर रिम्स में भी स्पष्ट और मानकीकृत पात्रता मानक तय किए जाने चाहिए.
बैठक में चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने पर विशेष जोर दिया गया. अभ्यर्थियों को ऑब्जेक्टिव मार्किंग सिस्टम के आधार पर शॉर्टलिस्ट करने और साक्षात्कार प्रक्रिया को सरल लेकिन प्रभावी बनाने पर सहमति बनी, जिससे उम्मीदवारों का समग्र मूल्यांकन संभव हो सके.
इसके अलावा नॉन-टेक्निकल स्टाफ की नियुक्ति और रिम्स नर्सिंग कॉलेज में प्रिंसिपल की बहाली प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए गए. अधिकारियों का कहना है कि इससे संस्थान के प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्यों को मजबूती मिलेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment