Hazaribagh: जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. शहर के बड़ा बाजार टीओपी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हबीबी नगर में मंगलवार को झाड़ी साफ करने के दौरान एक जोरदार धमाका हुआ.इस विस्फोट की चपेट में आने से एक महिला और एक बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, हबीबी नगर स्थित एक खाली भूखंड (प्लॉट) पर कुछ लोग झाड़ियों की सफाई कर रहे थे. सफाई के दौरान जैसे ही जमीन के किसी हिस्से पर हलचल हुई, वहां जोरदार विस्फोट हो गया.
धमाका इतना शक्तिशाली था कि आस-पास का इलाका गूंज उठा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे में एक महिला और एक बच्चे ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. दो लोग इस ब्लास्ट में बुरी तरह झुलस गए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
पुलिस की कार्रवाई और जांच
घटना की सूचना मिलते ही बड़ा बाजार टीओपी पुलिस और जिले के वरिष्ठ अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके को सील कर दिया है. विस्फोट के कारणों को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस के सामने मुख्य सवाल यह है कि आखिर जमीन के नीचे विस्फोटक कहां से आया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment