Search

'Major' का हिंदी टीजर हुआ रिलीज, फिल्म 2 जुलाई को होगी रिलीज

LagatarDesk: तेलगु सुपरस्टार Mahesh Babu के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘Major’ का हिंदी टीजर रिलीज हुआ है. यह फिल्म 26/11 में हुए आतंकवादी हमले पर बन रही है. फिल्म ‘Major’ को लेकर दर्शक अभी तक बेकरार है. दर्शक इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों से एक है.

शहीद Major Sandeepकी जीवन पर आधारित है फिल्म

यह फिल्म 26/11 में शहीद हुए Major Sandeep Unnikrishnan की जीवन पर आधारित है. फिल्म के पोस्टर से लेकर टीजर तक अपने आप में सुर्खियां बटोर रही हैं. अब इस फिल्म का टीजर हिंदी भाषा में रिलीज कर दिया गया है. बॉलीवुड सुपरस्टार Salman Khan ने टीजर को लॉन्च किया है.

https://www.instagram.com/p/CNoyp0Lp9jW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:540px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">
https://www.instagram.com/p/CNoyp0Lp9jW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

style=" background:#FFFFFF; line-height:0; padding:0 0; text-align:center; text-decoration:none; width:100%;" target="_blank" rel="noopener">

https://www.instagram.com/p/CNoyp0Lp9jW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

style=" color:#c9c8cd; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:normal; line-height:17px; text-decoration:none;" target="_blank" rel="noopener">A post shared by Sesh Adivi (@adivisesh)

फिल्म का निर्देशन Shahi Karan Sikka ने किया है

Adivi Sesh स्टारर इस फिल्म का टीजर हिंदी, तेलुगू और मलयालम में रिलीज किया गया. टीजर को Salman Khan, Mahesh Babu और Prithviraj Sukumaran ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए शेयर किया है. फिल्म में अदिवी शेष के अलावा Prakash Raj, Sobhita Dhulipala और Saiee Manjrekar और Revati मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन Shahi Karan Sikka ने किया है. 

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/sobhita.jpg"

alt="" class="wp-image-49893"/>

इस टीजर में Major Sandeep के बचपन से लेकर Sandeep बनने तक के समय को दर्शाया गया है. लोगों में फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता है. क्योंकि ये एक ऐसे सिपाही की अमर गाथा है, जिसने देश के खातिर आतंकवादियों से लड़ते-लड़ते शहादत हासिल की थी. Sandeep Unnikrishnan की व्यक्तिगत जिंदगी से लेकर एक मेजर बनकर, शहादत हासिल करने तक, सबकुछ फिल्म में देखने को मिलेगा. 

कोरोना के कारण टली रिलीज

पहले इस फिल्म के ट्रेलर को 28 मार्च 2021 को मुंबई में रिलीज किया जाना था. लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस इवेंट को आगे बढ़ा दिया है. फिल्म के पोस्टर के साथ रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. `Major` 2 जुलाई 2021 को रिलीज होने वाली है. हालांकि जिस तरह से कोरोना एक बार फिर से कहर बरपा रहा है उससे इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है.

Follow us on WhatsApp