Search

साहिबगंज में बड़ा रेल हादसा, पत्थर लदी मालगाड़ी बेपटरी, लाखों का नुकसान

Sahibganj :  साहिबगंज में आज गुरुवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां बरहरवा रेलवे लोडिंग पॉइंट पर पत्थर से लदी एक खड़ी मालगाड़ी अचानक खुद-ब-खुद लुढ़क गई और उसके 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन रेलवे को भारी आर्थिक क्षति होने की आशंका जताई जा रही है. 

Uploaded Image

 

रैक लोडिंग यार्ड में खड़ी थी पत्थर से भरी मालगाड़ी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मालगाड़ी पूरी तरह लोड थी और खड़ी अवस्था में थी. तभी अचानक उसके डिब्बे आगे की ओर लुढ़क गए और देखते ही देखते कई डिब्बे पटरी से उतरकर एक-दूसरे पर चढ़ गए. घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए. रेलवे अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और राहत व मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया है. फिलहाल मौके पर रेलवे की तकनीकी टीम मलबा हटाने और ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटी है.

 

सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल

इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. बरहरवा यार्ड के आसपास घनी आबादी, स्कूल और बस्तियां हैं. यदि यह हादसा दिन के व्यस्त समय में होता, तो जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता था. जानकारों की मानें तो रेलवे के रैक यार्ड में लोडिंग के दौरान सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होता है, जैसे- ब्रेक का सही तरीके से लगना, पहियों में स्कॉच ब्लॉक लगाना और निरंतर निगरानी रखना. लेकिन इस हादसे से साफ है कि सुरक्षा प्रबंधों में भारी चूक हुई है. 

 

उच्चस्तरीय जांच की मांग

स्थानीय निवासियों और सामाजिक संगठनों ने इस घटना को गंभीर मानते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. लोगों का कहना है कि रेलवे की लापरवाही भविष्य में बड़े हादसे का कारण बन सकती है. हालांकि, रेलवे की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, विभागीय स्तर पर प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp