पूर्व विधायकों को अहम जिम्मेदारियां संगठनात्मक पुनर्गठन के तहत कई पूर्व विधायकों को भी अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. जितेंद्र सिंह तोमर को मध्य प्रदेश, राजेश गुप्ता को कर्नाटक और ऋतुराज गोविंद को हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. इसे भी पढ़ें : छगन">https://lagatar.in/aap-taunts-on-chhagan-bhujbals-return-bjp-washing-machine-would-have-cleaned-up-all-corruption/">छगन
भुजबल की वापसी पर AAP का तंज, BJP वॉशिंग मशीन सारे भ्रष्टाचार साफ कर देती उत्तर प्रदेश पर विशेष ध्यान पार्टी की रणनीति में उत्तर प्रदेश को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है, जहां 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने चार वरिष्ठ नेताओं को राज्य का सह प्रभारी नियुक्त किया है. इनमें दिलीप पांडे, विशेष रवि, सुरेंद्र कुमार और अनिल झा शामिल हैं. विशेष रवि और सुरेंद्र कुमार दलित समुदाय से आते हैं, इन दोनों की नियुक्ति कर पार्टी सामाजिक संतुलन साधने की कोशिश कर रही है. गौरतलब है कि सुरेंद्र कुमार पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) से विधायक भी रह चुके हैं.
राज्य प्रभारियों की सूची : मध्य प्रदेश : जितेंद्र सिंह तोमर कर्नाटक : राजेश गुप्ता हिमाचल प्रदेश : रितुराज गोविंद उत्तराखंड : महेंद्र यादव राजस्थान : धीरज टोकस महाराष्ट्र : प्रकाश जरवाल तेलंगाना : प्रियंका कक्कर केरल : शैली ओबेरॉय तमिलनाडु : पंकज सिंह लद्दाख : प्रभाकर गौर
राज्य सह-प्रभारियों की सूची : उत्तर प्रदेश : विशेष रवि, अनी झा, सीएच. सत्येंद्र कुमार उत्तराखंड : ज्ञानेंद्र भारद्वाज हिमाचल प्रदेश : विजय फुलाराराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति को और मजबूती देने की तैयारी यह नियुक्तियां ऐसे समय में हुई हैं, जब पार्टी अपनी राष्ट्रीय उपस्थिति का विस्तार करने और विभिन्न राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. आम आदमी पार्टी के इस नए संगठनात्मक ढांचे से स्पष्ट है कि वह अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति को और मजबूती देने की तैयारी में है. खासकर उत्तर प्रदेश और ओवरसीज भारतीयों को ध्यान में रखकर किये गये ये बदलाव 2027 और आगे के चुनावों के लिए पार्टी की रणनीतिक योजना का हिस्सा हैं. इसे भी पढ़ें : कान्स">https://lagatar.in/cannes-2025-aishwarya-rais-desi-look-goes-viral-stole-the-show-in-sindoor-and-banarasi-saree/">कान्स
2025 : ऐश्वर्या राय का देसी लुक वायरल, सिंदूर और बनारसी साड़ी में लूटी महफिल