Ranchi : झारखंड पुलिस में जल्द ही एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक और पदोन्नति संबंधी फेरबदल होने जा रहा है. राज्य सरकार ने कुल 16 आईपीएस अधिकारियों को विभिन्न स्तरों पर पदोन्नति देने की तैयारी कर ली है, जिसमें एडीजी, आईजी, डीआईजी और एसपी से सेलेक्शन ग्रेड तक की पदोन्नतियां शामिल हैं. इसके साथ ही, झारखंड पुलिस में एसपी रैंक के अधिकारियों की संख्या में भी वृद्धि होगी.
इन आईपीएस अधिकारियों को मिलेगी पदोन्नति
- मनोज कौशिक (बैच 2001) को आईजी से एडीजी रैंक में प्रोन्नति मिलेगी. वर्तमान में आईजी सीआईडी और रांची जोनल आईजी के प्रभार में हैं.
- 2008 बैच के आईपीएस अनीश गुप्ता, एम तमिलवानन और अजय लिंडा डीआईजी से आईजी रैंक में प्रोन्नत होंगे. अनीश गुप्ता और एम तमिलवानन को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के कारण परफार्मा प्रोन्नति मिलेगी.
- 2012 बैच के आईपीएस किशोर कौशल, अखिलेश बी वरियर, अंजनी कुमार झा,मो अर्शी, आनंद प्रकाश और 2010 बैच के आईपीएस कुसुम पुनिया को एसपी से डीआईजी रैंक में प्रोन्नति मिलेगी. अखिलेश बी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के कारण परफार्मा प्रोन्नति मिलेगी. कुसुम पुनिया को दो साल बाद एसीआर पूरा होने पर प्रोन्नति दी जाएगी.
- 2013 बैच के हुरदीप पी जनार्दनन, निधि द्विवेदी, अंशुमन कुमार, प्रशांत आनंद हरिलाल चौहान और प्रियंका मीणा सीनियर सलेक्शन ग्रेड देने की अनुशंसा की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment