Search

पलामू जिले में मकर संक्रांति की धूम, जगह-जगह मेले का आयोजन


पूर्वडीहा में मकर संक्रांति पर भव्य मेला, शिल्पी राज के गीतों पर झूमी हजारों की भीड़प्रशासन रहा सतर्क

Medininagar : पलामू जिले में बुधवार को मकर संक्रांति धूमधाम से मनाई गई. कई स्थानों पर मेले का आयोजन किया गया. बच्चों से लेकर बड़ों ने मेले का खूब आनंद लिया. पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही. चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा में मकर संक्रांति पर भव्य मेले का आयोजन किया गया. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी गायिका शिल्पी राज ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. आसपास के गांवों व दूर-दराज से आए हजारों लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया. इससे पूर्व मेले का उद्घाटन पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने किया.

 

सुबह से ही मेला परिसर में ग्रामीणों की भीड़ रही. पूजा-पाठ के साथ पारंपरिक खेल, झूले, खिलौनों की दुकानें, खानपान के स्टॉल व स्थानीय हस्तशिल्प की दुकानों पर लोगों की खासा भीड़ देखी गई. बच्चों में झूलों को लेकर खास उत्साह रहा, वहीं महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. युवाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह नजर आया.

 

शाम होते ही जैसे ही मुख्य मंच पर शिल्पी राज पहुंचीं, दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई. उन्होंने अपने लोकप्रिय भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. 

 

पूर्वडीहा के साथ-साथ जिले के अन्य इलाकों में भी मकर संक्रांति पर मेले की धूम रही. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार व देवरी मेले में भी बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. लेस्लीगंज प्रखंड के लुड़ीदह महावीर मोड़ पर लगा मकर संक्रांति मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. मेले में भोजपुरी कलाकार ओमप्रकाश अकेला उर्फ बिल्डरवा के पापा व चर्चित गायिका निशा गुप्ता ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp