Simdega: उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक में डीसी ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण एवं मध्याह्न भोजन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये. उपायुक्त ने सभी छूटे हुए रसोइयों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया. विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच को सशक्त एवं सुचारू रूप से चलाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया. डीसी ने एसएमएस पोर्टल पर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने, सभी विद्यालयों में पुस्तक वितरण का ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर 100 प्रतिशत अपलोड करने, सीडब्लूएसएन जांच में चिन्हित बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
विद्यालयों में पौधरोपण की समीक्षा की गई
बैठक में विद्यालयों में पौधरोपण की समीक्षा की गई. कस्तूरबा गांधी बालिकाआवासीय विद्यालयों में नामांकन पूर्ण करने, सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस के तीनों विद्यालयों में लक्ष्य के विरुद्ध नामांकन पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने कहा कि प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालयों में परीक्षा परिणाम में सुधार का प्रयास करें. बैठक में उपविकास आयुक्त संदीप दोराईबुरु, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – महिला डॉक्टर की हत्या का मामला सुलझाने में पुलिस विफल रही, तो जांच सीबीआई के हवाले : ममता
Leave a Reply